India News (इंडिया न्यूज),Indore: राजस्थान में हुए हादसे में इंदौर के 5 लोगों की मौत हो गई है। इनमें 3 महिलाएं भी शामिल हैं। करौली में बस और कार में आमने-सामने की टक्कर हुई जिसमें 15 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में 5 की हालत गंभीर होने पर करौली जिला अस्पताल में एडमिट कराया गया है और अन्य घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद छुट्टी दे गई है। हादसा करौली-गंगापुर रोड पर सलेमपुर गांव के पास मंगलवार रात 8 बजे हुआ। हादसे में कार पूरी तरह पिचक गई। मरने वाले पांचों लोग कार में सवार थे। बता दें कि इंदौर के रहने वाले थे।
15 से अधिक लोग घायल हो गए
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करौली हॉस्पिटल पुलिस चौकी प्रभारी बृजराज शर्मा ने कहा – इंदौर निवासी नयन कुमार देशमुख (63) पुत्र भाल चंद्र देशमुख परिवार के साथ कार से कैलादेवी से गंगापुर की ओर जा रहे थे। वहीं, निजी बस करौली की ओर आ रही थी। शाम लगभग 8 बजे सलेमपुर गांव के पास स्थित 1 निजी छात्रावास के सामने कार बस से टकरा गई। इससे कार में सवार 5 लोगों की मृत्यु हो गई। बस में सवार 15 से अधिक लोग घायल हो गए।
चीख पुकार मच गई
आपको बता दें कि मौके पर चीख पुकार मच गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंचे। घायलों को निकाल कर अस्पताल पहुंचाया। 4 शव करौली जिला अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाए गए हैं। वहीं, 1 महिला का शव गंगापुर सिटी अस्पताल की मॉर्च्युरी में रखवाया है।
महाकुम्भ 2025 के दौरान बस स्टेशन में बजेंगे धार्मिक गीत, स्टाफ को दी जाएगी मृदु व्यवहार की ट्रेनिंग