India News (इंडिया न्यूज़),Indore: इंदौर के 3 इमली क्षेत्र के 1 अगरबत्ती कारखाने में सोमवार दोपहर शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। बता दें कि कारखाने में अगरबत्ती बनाने का कच्चा माल भी रखा हुआ था। वह भी आग की चपेट में आ गया और लपटे तेजी से कारखाने में फैलने लगी। कुछ ही देर में कारखाने का बड़ा हिस्सा आग के हवाले हो गया था।
जनहानि नहीं हुई
आपको बता दें कि फायर ब्रिगेड की दमकलें आग लगने के आधे घंटे बाद पहुंची। तब तक कारखाने में लाखों का सामान जलकर राख हो गया हो गया था। 1 घंटे की मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया। आग लगते ही कारखाने के अंदर के कर्मचारी बाहर निकल गए थे। इस कारण कोई भी जनहानि नहीं हुई।
आग तेजी से भड़क गई
आपको बता दें कि प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि आग कारखाने के आगे वाले हिस्से में लगी थी। तेज हवा और कारखान में रखे सेंट, प्लास्टिक और लकड़ी के कारण आग तेजी से भड़क गई। अगरबत्ती कारखाने के नजदीक दूसरे कारखाने भी थे। उनके संचालक भी डर गए थे कि आग उनके कारखानों तक नहीं पहुंच जाए, लेकिन समय रहते फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू किया । पानी के 3 टैंकरों की सहायता से आग पर काबू पा लिया, लेकिन आग लगने के 3 घंटे तक धुंआ उठ रहा था।