India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: मध्य प्रदेश के इंदौर प्रशासन ने जाम गेट जैसे मुख्य पर्यटन स्थलों पर देर रात महिलाओं और पर्यटकों के घूमने पर रोक लगा दी है। साथ ही रात में सुनसान स्थानों पर सख्त गश्त का आदेश दिए है। आपको बता दें कि इंदौर प्रशासन द्वारा महिला सुरक्षा को लेकर इस फैसले का उद्देश्य पर्यटन स्थलों पर होने वाले अपराधों को रोकना और महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देना है।

कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कलेक्टर ने जाम गेट, तिंछा फॉल, पातालपानी, चोरल और कालाकुंड जैसे लगभग 40 पर्यटन स्थलों पर नोटिस बोर्ड लगाने के आदेश दिए हैं। बता दें कि इन बोर्ड पर रात के 8 बजे के बाद पर्यटकों के लिए घूमना प्रतिबंधित होगा साथ ही सुनसान स्थानों पर बैठे पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी जाएगी।

गतिविधि मिलने पर कड़ी कार्रवाई

आपको बता दें कि प्रशासन ने इन स्थानों पर CCTV कैमरे लगाने और कंट्रोल रूम से निगरानी रखने का भी फैसला लिया है। इसके साथ ही सुनसान स्थानों पर भी कैमरे लगाने के आदेश , जहां देर रात कोई संदिग्ध गतिविधि मिलने पर कड़ी कार्रवाई होगी।

 हर जंग को इस तरह अपने नाम कर रहा है इजरायल, सारे देश दुश्मन फिर भी मीडिल इस्ट के हर खुफिया जगह की जानकारी…खुलासे के बाद उड़े कई मुस्लिम देशों के होश