India News (इंडिया न्यूज),Indore News: इंदौर में सोमवार सुबह बाबा रणजीत की भव्य प्रभातफेरी निकाली गई, जिसमें लाखों भक्तों ने भाग लिया। प्रभातफेरी के दौरान पूरे पश्चिम क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल था। महूनाका चौराहा पर सुबह सात बजे पहुंचने तक उजाला हो चुका था और भक्तों की भीड़ हर ओर उमड़ पड़ी थी। घरों से लोग रात में ही बाबा के दर्शन के लिए निकल पड़े थे। उषा नगर मेन रोड पर दीपावली जैसी रौनक थी, भगवा पताकाओं और मंचों की रोशनी के बीच भक्त जयकारे लगा रहे थे।

रथ यात्रा और भक्तों की सेवा का विशेष प्रबंध

सोमवार सुबह आरती के बाद यह प्रभातफेरी शुरू हुई। बाबा रणजीत के रथ से आतिशबाजी की जा रही थी और उनके साथ नासिक ढोल, नृतक दल, हनुमान और रामदरबार की झांकियां चल रही थीं। मंदिर के मुख्य पुजारी और अन्य नेता भी पैदल चलकर इस यात्रा में शामिल हुए। चार किलोमीटर लंबे मार्ग पर लाखों भक्तों की सेवा के लिए चाय, पोहे, काफी, बिस्किट और खीर सहित अनेक व्यंजनों के स्टॉल लगाए गए।

Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट का बड़ा आदेश! POCSO के तहत दुष्कर्म पीड़िता को मिलेगा मुफ्त इलाज

प्रभातफेरी का बदलता स्वरूप

बाबा रणजीत की प्रभातफेरी 1985 में ठेले पर भगवान की तस्वीर रखकर निकाली जाती थी, जिसमें मुठ्ठीभर भक्त शामिल होते थे। 2008 में इसे बग्घी पर आयोजित किया गया, और 2016 तक भक्तों की संख्या हजारों में पहुंच गई। पिछले साल तीन लाख से अधिक लोग इस आयोजन का हिस्सा बने थे। कोहरे और ठंड के बावजूद भक्तों का उत्साह चरम पर था। इस आयोजन ने न केवल भक्तिभाव को बढ़ावा दिया बल्कि पश्चिम क्षेत्र में उत्सव जैसा माहौल बना दिया।

Delhi Water Supply: दिल्ली में पानी की आपूर्ति बाधित! यमुना में अमोनिया के स्तर में तेजी से बढ़त