India News MP( इंडिया न्यूज),Indore News: मध्यप्रदेश के हर शहर में गीता भवन बनाया जाएगा। इनका निर्माण नगरीय निकायों के जिम्मे होगा, राशि प्रदेश सरकार देगी। सीएम मोहन यादव ने इंदौर के गीता भवन में आयोजित जन्माष्टमी कार्यक्रम में यह घोषणा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि बच्चों तक हमारे धर्म, इतिहास और देश की जानकारी पहुंचाने के लिए प्रदेश के हर जिले में गीता भवन की स्थापना की जाएगी। इंदौर में स्थापित गीता भवन ने पूरी दुनिया को गीता और धर्म की शिक्षा दी है। अब प्रदेश के हर जिले में ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे।
बांग्लादेश ने रचा इतिहास, रावलपिंडी में पाकिस्तान को 10 विकेट से रौंदा
CM बोले-कृष्ण से सीखें दोस्ती, चैलेंज और हिम्मत के 3 पाठ
इस अवसर पर मुख्यमंत्री मोहन यादव ने यह भी कहा कि हर स्कूल में कृष्ण जन्माष्टमी मनाने का उद्देश्य यह भी है कि बच्चे भगवान कृष्ण के जीवन से सीख लें। जिस तरह महाभारत के बाद भगवान कृष्ण ने कंस की शक्ति को समाप्त कर धर्म की स्थापना की, उसी तरह हमारी युवा पीढ़ी को भी धर्म की स्थापना के लिए आगे आना चाहिए।
भगवान कृष्ण के आदर्शों पर आधारित गांव होंगे विकसित
मुख्यमंत्री ने कहा कि इन केंद्रों के माध्यम से आध्यात्मिक ज्ञान और हमारे शास्त्रों, महापुरुषों की अच्छी शिक्षाओं का ज्ञान भी आम लोगों तक पहुंचेगा। उन्होंने भगवान श्री कृष्ण के जीवन के विभिन्न प्रसंगों को बड़े ही रोचक ढंग से सुनाया। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्याख्यानों के माध्यम से राज्य सरकार भगवान श्री कृष्ण के कर्म प्रधान जीवन की जानकारी आम लोगों तक पहुंचाने का काम कर रही है। इस व्याख्यान समारोह में जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, सांसद शंकर लालवानी, महापौर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेंद्र हार्डिया, विधायक गोलू शुक्ला, विधायक मधु वर्मा, विजय दत्त श्रीधर, प्रभुदयाल मिश्रा, संभागायुक्त दीपक सिंह, पुलिस कमिश्नर राकेश गुप्ता, कलेक्टर आशीष सिंह, गौरव रणदिवे, गीता भवन ट्रस्ट इंदौर के अध्यक्ष रामचंद्र एरन, ट्रस्ट के मंत्री रामविलास राठी सहित अन्य गणमान्य नागरिक, गीता भवन ट्रस्ट के पदाधिकारी और सदस्य आदि मौजूद थे।