India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: इंदौर में डीआईजी की गाड़ी रोड रेज का शिकार हो गई। बता दें कि यहां पर 2 युवकों ने ओवरटेक करने की बात पर एक शासकीय कार पर जोरदार हमला बोल दिया। कार में ड्राइवर सहित DIG भी मौजूद थे। फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

पुलिस अधिकारियों पर भी हमला बोला जा रहा है

‘मिनी मुंबई’ कहे जाने वाले इंदौर में अपराधों पर लगाम कसने के लिए पुलिस कमिश्नर प्रणाली भी लागू है। इसके बावजूद पुलिस का खौफ बदमाशों में दिख नहीं रहा। अब पुलिस अधिकारियों पर भी हमला बोला जा रहा है। हमले की यह वारदात शनिवार (26 अक्टूबर) दोपहर की है, जब नारकोटिक्स विभाग के DIG महेशचंद्र जैन अपने ड्राइवर आरक्षक सूरज यादव के साथ अपनी शासकीय कार से जा रहे थे।

कारें आपस में टकरा गईं

आपको बता दें कि रेड सिग्नल होने से ड्राइवर ने कार रोकी तो उनके पीछे यश अरोड़ा अपनी कार में साथी के साथ रुक गया। ग्रीन सिग्नल होते ही DIG के चालक ने जैसे ही कार आगे बढ़ाई, वैसे ही आरोपी यश ने स्पीड में उनके पीछे से कार निकालनी चाही। इस दौरान दोनों कारें आपस में टकरा गईं, जिसको लेकर विवाद की स्थिति बनी। एडिशनल DCP अमरेंद्र सिंह ने कहा कि खबर मिलते ही खजराना टीआई मनोज सेंधव भी बल लेकर मौके पर गए थे। जांच पड़ताल में सामने आया कि कार में सवार यश और अर्जित ने ओवरटेक की बात को लेकर विवाद किया। शासकीय कार के आगे गाड़ी खड़ी करके लोहे की रॉड से कार पर हमला किया गया। हेड लाइट फोड़ी गई और ड्राइवर को जान से मारने की भी धमकी दी गई।

जो दुनिया के ताकतवर देश नहीं कर पाए छोटे से मुस्लिम देश ने इजरायल के साथ मिलकर किया वह काम, फटी रह गईं अमेरिका की आंखें