India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News: MP के इंदौर के ‘स्काय लाईन में ‘एलीगेंट परिधान’ नाम से आयोजित फैशन शो विवादों में घिर गया। बता दें कि बजरंग दल के जिला सहमंत्री विजय कालखोर को यह जानकारी मिली थी कि फैशन शो में अश्लीलता हो रही है। कुछ मुस्लिम युवक हिंदू नाम से शो में भाग ले रहे हैं। यह सूचना मिलने पर बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने तत्काल पहुंचकर फैशन शो रुकवाया। इसके बाद तेजाजी नगर पुलिस भी वहां पर गई और फैशन शो आयोजित करने वाली दीपिका शर्मा और समता जैन पर 188 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया। बता दें कि तेजाजी नगर पुलिस ने साहिल खान निवासी खरगोन के खिलाफ 151 के तहत कार्रवाई की।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि बजरंग दल इंदौर के विभाग संयोजक प्रवीन दरेकर ने कहा कि शनिवार को रात में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के पहुंचने के बाद SI मनोज कुमार दुबे भी मौके पर पहुंचे थे। प्रवीन दरेकर और राम दांगी ने कहा कि भारतीय संस्कृति को बढ़ावा देने और महिलाओं को सशक्त करने संबंधी कार्यक्रम की अनुमति मांगी गई थी लेकिन यहां अश्लीलता का प्रदर्शन हो रहा है। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने कुछ युवकों के नाम पता किए, जिसमें 1 युवक ने अपना नाम अमन बताया जब ID चेक की तो उसका नाम साहिल खान निकला। बजरंग दल ने बड़ा आरोप लगाया कि हिंदू युवतियों को लव जिहाद का शिकार बनाने के लिए यह आयोजन किया गया था। तेजाजी नगर थाने पर भी जमकर नारेबाजी की और हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए कड़ी कार्यवाही की मांग की गई।
आपको बता दें कि कार्यक्रम को बिगड़ता देख आयोजक भी आग बबूला हो गई। हिंदू नाम बताकर कार्यक्रम में शामिल हुए साहिल को थप्पड़ जड़ा और बताया कि यह बिना अनुमति के आए हैं और जानबूझकर फैशन शो बिगाड़ने का प्रयास किया जा रहा है। आयोजक दीपिका शर्मा और समता जैन ने वीडियो जारी करते हुए माफी भी मांगी लेकिन पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर लिया है। इवेंट मैनेजमेंट और होटल मैनेजमेंट के कर्मचारियों ने बड़ा आरोप लगाया कि कुछ लोगों ने खुद को हिंदूवादी संगठन का बताकर हमसे पैसे मांगे थे। इस पर बजरंग दल ने बताया कि जो भी पैसे मांगने आया था उसके CCTV फुटेज निकालिए और पुलिस को दीजिए।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: नगर के मोहल्ला तंडोला निवासी हसीना के लिए प्रधानमंत्री…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार की राजधानी पटना में एक ऐसा चोर पकड़ाया…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: माकपा दुबहा ब्रांच की बैठक सोमवार को मस्तकलीपूर में…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार से असम की यात्रा करने वाली एक महिला…
गुजरात जायंट्स की WPL 2025 में नई खिलाड़ी भारती फुलमाली, प्रकाशिका नाइक, और काश्वी गौतम…
ग्लोबल इंडियन प्रवासी कबड्डी लीग (GI-PKL) के पहले सीजन की शुरुआत से पहले राष्ट्रीय स्तर…