India News (इंडिया न्यूज), Cyber Fraud Awareness: मध्य प्रदेश में साइबर फ्रॉड के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, जिससे लोगों को भारी आर्थिक नुकसान झेलना पड़ रहा है। इसी खतरे को देखते हुए इंदौर पुलिस ने एक अनोखी पहल की है, जिसे जानकर आप भी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे। दरअसल, इंदौर पुलिस ने साइबर ठगी के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए एक खास गाना रिलीज किया है। इस गाने का टाइटल है “फर्जी कॉल आया… खुद को फ्रॉड से बचा”। खास बात यह है कि इस गाने को किसी और ने नहीं, बल्कि क्राइम ब्रांच के डीसीपी राजेश कुमार त्रिपाठी ने खुद गाया है। इस गाने के बोल उनकी बहन ने लिखे हैं, जो इसे और भी खास बनाते हैं।
1 से 11 फरवरी तक चलेगा साइबर जागरूकता अभियान
मध्य प्रदेश पुलिस 1 फरवरी से 11 फरवरी तक साइबर फ्रॉड को लेकर एक विशेष जागरूकता अभियान चला रही है। इसी अभियान के तहत यह गाना तैयार किया गया है। गाने के माध्यम से पुलिस लोगों को फर्जी ईडी और पुलिस अधिकारियों के नाम पर होने वाली ठगी, बैंकिंग फ्रॉड, ऑनलाइन स्कैम और अन्य साइबर अपराधों के प्रति सतर्क रहने की सीख देगी।
होने वाला है कुछ बड़ा! ट्रंप से मिलने रवाना हुए नेतन्याहू, सदमे में दुनिया भर के मुसलमान
गाने के बोल हुए वायरल
“फर्जी कॉल आया… खुद को फ्रॉड से बचा
देख देख कोई लिंक न हो फेक
स्कैम करने वालों ने ये जाल है रचा
तो का करें भैया.. फर्जी कॉल आया, खुद को फ्रॉड से बचा”
यह गाना सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं।
स्कूल-कॉलेज से लेकर पुलिस वाहनों में बजेगा यह गाना
इंदौर पुलिस इस गाने को स्कूल, कॉलेज, संस्थानों और सार्वजनिक स्थानों पर बजाने की योजना बना रही है, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग साइबर ठगी के प्रति सतर्क हो सकें। जल्द ही यह गाना नगर निगम की कचरा गाड़ियों और पुलिस की 100 डायल गाड़ियों में भी सुनाई देगा। इंदौर पुलिस की इस अनोखी पहल की जमकर तारीफ हो रही है। साइबर जागरूकता में इंदौर को नंबर वन बनाने के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है। यह गाना लोगों को ठगी से बचाने में कितना कारगर साबित होगा, यह तो आने वाला समय ही बताएगा, लेकिन फिलहाल यह पहल चर्चा में बनी हुई है।