India News MP( इंडिया न्यूज)Rail Project: केंद्र सरकार ने इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन परियोजना को मंजूरी दे दी है। यह रेल लाइन 309 किलोमीटर की लंबाई में बिछाई जाएगी। इस परियोजना से इंदौर और मुंबई के बीच की दूरी कम हो जाएगी। फिलहाल इंदौर से मुंबई जाने वाली ट्रेन गुजरात से होकर जाती है। इस परियोजना से निमाड़ क्षेत्र को भी फायदा होगा।
वहीं, इस परियोजना पर केंद्र सरकार द्वारा 18 हजार करोड़ रुपये तक खर्च किया जायेगा। बहरहाल, इस योजना के महाराष्ट्र वाले हिस्से में अब काम शुरू हो गया है, मगर ऐसा कहा गया है की मध्य प्रदेश के हिस्से में भी अब काम जल्द होगा। वहीं, पिछले वर्ष इस योजना के लिए रेल मंत्रालय द्वारा सर्वे भी करवाया गया था।
बता दें, अभी मौजूदा समय में इंदौर से मुबंई के बीच रेल मार्ग की दूरी लगभग 650 किलोमीटर हैै, वहीं इंदौर-मनमाड़ रेल लाइन के बाद यह दूरी करीब 100 किलोमीटर तक घट जाएगी। जिसकी वजह से लोगों का समय व पैसे दोनों की बचत हो जाएगी। और तो और रेलवे विभाग को भी इससे काफी फायदा होगा।
सांसद शंकर लालवानी ने कहा, इंदौर संभाग और महाराष्ट्र के सांसदों ने इंदौर मनमाड़ रेल परियोजना के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की थी। उन्होंने इस रेल लाइन के महत्व को समझा और परियोजना को मंजूरी दी। अब इंदौर रेलवे का हब भी बनेगा। दक्षिणी राज्यों के अलावा महाराष्ट्र राज्यों से भी इंदौर की कनेक्टिविटी होगी।
India News (इंडिया न्यूज),Bihar: पूर्णिया में आपसी लड़ाई के दौरान शराब के नशे में पिकअप…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi: गणतंत्र दिवस परेड में राजधानी दिल्ली की झांकी शामिल न होने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: चमनगंज क्षेत्र के तकिया पार्क के पास स्थित 1 मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),JDU Leaders Flagged Off Chariot: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में अब मात्र…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के बयान पर कांग्रेस हमलावर नजर…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal Pradesh Weather: हिमाचल के निचले पहाड़ी इलाकों में कड़ाके की ठंड…