मध्य प्रदेश

Indore Roof Collapsed: निर्माणाधीन फार्म हॉउस की छत गिरने से 5 की मौत के बाद प्रबंधक और मालिकों पर मामला दर्ज

India News (इंडिया न्यूज), Indore Roof Collapsed: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरने से 5 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा सिमरोल थाना क्षेत्र के चोरल इलाके में हुआ। मृतकों में चार मजदूर और एक ठेकेदार शामिल हैं। पुलिस ने घटना के बाद फार्म हाउस के प्रबंधक और 3 मालिकों के खिलाफ आपराधिक मामला दर्ज किया है।

Also Read: Roof Collapsed: इंदौर में निर्माणाधीन फार्म हाउस की छत गिरी, 5 मजदूरों की मौत

मृतकों की पहचान और हादसे की वजह

पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान राजस्थान के भसवाड़ा निवासी ठेकेदार पवन पांचाल (35), शाजापुर के हरिओम मालवी (22) और अजय मालवी (20), इंदौर के राजा (22) और गोपाल प्रजापति (60) के रूप में हुई है। प्रारंभिक जांच में यह पाया गया कि फार्म हाउस के निर्माण में लापरवाही बरती गई थी, जिससे यह हादसा हुआ।

आरोपियों पर मामला दर्ज

घटना के बाद सीहोर निवासी प्रबंधक राहुल अहिरवार (32) और इंदौर निवासी मालिक विकास डबकरा (36), अनाया डेम्बला और विहाना डेम्बला के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने कहा है कि मामले में आगे की कार्रवाई जारी है।

मुख्यमंत्री का शोक और मुआवजा

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस दुखद घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया है। उन्होंने मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख रुपये मुख्यमंत्री स्वेच्छानुदान से और 2-2 लाख रुपये रेडक्रॉस के माध्यम से देने के निर्देश दिए हैं। कुल मिलाकर प्रत्येक परिवार को 4-4 लाख रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

Also Read:

Veshali Dhanik

Recent Posts

Back Pain: कमर दर्द को न करें नजरअंदाज, हो सकता है खतरनाक

India News(इंडिया न्यूज़), Back Pain: अगर आप लंबे समय से कमर दर्द से परेशान हैं…

3 hours ago

संभल में मुसलमानों के साथ …’, हिंसा के बाद बरसे मौलाना मदनी ; योगी सरकार पर लगाया ये बड़ा आरोप

India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…

7 hours ago