India News MP (इंडिया न्यूज़),IPS Transfer: MP के गृह विभाग ने 15 IPS अधिकारियों के तबादले किए हैं आपको बता दें कि इनमें कई अधिकारियों को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी मिली है। इस सूची में भोपाल के जबलपुर इंदौर रीवा उज्जैन ग्वालियर में विभिन्न अधिकारियों की पोस्टिंग हुई है।

IPS अधिकारियों के तबादले

आपको बता दें कि MP के गृह विभाग के सचिव ओमप्रकाश श्रीवास्तव ने कहा कि कई IPS अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। इसमें प्रमुख रूप से अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक गुप्त वार्ता जयदीप प्रसाद को प्रभारी महानिदेशक लोकायुक्त संगठन बनाया है। इनके अलावा लोकायुक्त संगठन में पदस्थ योगेश चौधरी को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रबंध पुलिस मुख्यालय भोपाल की जिम्मेदारी दी है।

बालाघाट में नई जिम्मेदारी

मध्य प्रदेश के भोपाल में पदस्थ पुलिस उपायुक्त श्रद्धा तिवारी को मुख्यालय भोपाल में पोस्टिंग कर दी गई है। इसी प्रकार भोपाल में पुलिस उपायुक्त संजय कुमार अग्रवाल को भोपाल के जोन नंबर 2 में पोस्टिंग होते ही नई जिम्मेदारी मिली है। और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर सोनाक्षी को भोपाल में पुलिस उपायुक्त के पद पर पदस्थ किया गया है। शियाज के. एम को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्वालियर से हाफ फोर्स बालाघाट में नई जिम्मेदारी प्राप्त हुई है।

पुलिस उपयुक्त भोपाल बनाया

आपको बता दें कि गृह विभाग के आदेश में IPS मयूर खंडेलवाल को सहायक पुलिस आयुक्त हबीबगंज भोपाल से हटकर नई जिम्मेदारी के रूप में अतिरिक्त पुलिस उपयुक्त भोपाल बना दिया गया है साथ ही आनंद कलादगी को SDP बैरसिया से अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जबलपुर की जिम्मेदारी दी गई है।

क्या आपको भी सुबह उठते ही चाय पीने की है आदत…सावधान! शरीर के मांस को गला कर रख देगी आपकी ये एक ही आदत?