India News (इंडिया न्यूज), Jabalpur News: मध्य प्रदेश में जबलपुर जिले के पाटन थाना क्षेत्र के गुरू मोहल्ला में मंगलवार को एक दुखद हादसा घटित हुआ। पांच बच्चे दोपहर के समय हिरन नदी में नहाने गए थे, लेकिन गहरे पानी में जाने के कारण दो बच्चों की जान चली गई। इस घटना से इलाके में शोक छाया हुआ है।

By-Elections 2024: विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव के लिए मतदान शुरू, सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक चलेगी वोटिंग

गहरे पानी की वजह से डूबे बच्चे

मृतक बच्चों की पहचान तान्या कॉन्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 7वीं के छात्रों के रूप में हुई है। दोनों बच्चे अच्छे दोस्त थे और पढ़ाई में भी काफी तेज थे। उनका नाम अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है। मंगलवार को दोपहर के समय ये बच्चे अपने दोस्तों के साथ नदी में नहा रहे थे, लेकिन अचानक गहरे पानी में चले जाने के कारण वे डूबने लगे।

डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को किया मृत घोषित

स्थानीय लोगों ने बच्चों को डूबता देखा और तुरंत मदद के लिए नदी में कूद पड़े। उन्होंने दोनों बच्चों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक उनकी हालत गंभीर हो चुकी थी। इसके बाद स्थानीय लोग बच्चों को तुरंत अस्पताल ले गए। पाटन पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची और बच्चों को प्राथमिक उपचार के लिए सिविल अस्पताल पाटन लेकर गई। डॉक्टरों ने दोनों बच्चों को मृत घोषित कर दिया। बच्चों के परिवार वाले रो-रो कर बेहाल हैं। पुलिस ने शवों का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

MP Weather Update: मौसम ने ली करवट, ठंडी हवाओं का असर, जाने IMD की रिपोर्ट