India News (इंडिया न्यूज),Vidisha News: विदिशा जिले की गंजबासौदा उप-जेल में काली कमाई को सूदखोरी के धंधे में लगाने का बड़ा मामला सामने निकलकर आया है। आपको बता दें कि इस खुलासे के बाद जेल प्रहरी रामबाबू शर्मा को सस्पेंड कर दिया है। उन्हें भोपाल स्थित जेल मुख्यालय में अटैच कर दिया गया है।साथ ही सहायक जेल अधीक्षक आलोक भार्गव और अन्य जेल प्रहरियों की भूमिका की भी जांच मुख्यालय स्तर पर की जाएगी। यह मामला तब सामने आया जब गंजबासोदा जेल का एक ऑडियो वायरल हुआ, जिसमें पैसे लेनदेन की बात हो रही है।

ऑनलाइन माध्यम से 63 लाख रुपये दिए

आपको बता दें कि जेल प्रहरी रामबाबू शर्मा पर बड़ा आरोप है कि उन्होंने व्यापारी अंकित दुबे को सूदखोरी के धंधे के लिए नकद और ऑनलाइन माध्यम से 63 लाख रुपये दिए। अंकित ने 83 लाख 62 हजार रुपये लौटा भी दिए, लेकिन इसके बावजूद रामबाबू ने उससे 50 लाख रुपये और मांगे।

ठंडे बस्ते में डाल दिया गया

बताया जा रहा है कि इस कर्ज के दबाव और प्रताड़ना के चलते अंकित दुबे ने 30 दिसंबर को आत्महत्या का प्रयास किया था। जहर खाने के बाद अंकित की हालत काफी गंभीर हो गई थी।  2 जनवरी को उसने पुलिस में रामबाबू शर्मा और अन्य जेल अधिकारियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी, लेकिन मामला ठंडे बस्ते में डाल दिया गया।”