India News (इंडिया न्यूज़),Indore News: जनहित पार्टी ने घुसपैठिया भगाओ देश बचाओ यात्रा शुरू कि हैं, यात्रा के समापन के बाद दिल्ली में केंद्र सरकार को ज्ञापन देंगे और धरना होगा। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में MP की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर कि सुबह 10 बजे से MP के सभी जिलों में जन जागरण कर रही हैं।मांग ये भी हैं कि 1951 से 1971 तक भारतीय बनने के प्रावधान 6 A को अब जल्द निरस्त करें। घुसपैठियों को नागरिकता से रोकने के लिए तुरंत इस एनआरसी को खारिज करे।
बांग्लादेश से बड़ी खबर ये आ रही है। जनहित पार्टी ने 80 लाख बांग्लादेशी घुसपैठियों के विरोध में मध्य प्रदेश की यात्रा शुरू कि हैं। सोमवार 18 नवंबर, सुबह के 10 बजे भिंड जिले के किशुपुरा गांव में स्वयंसेवक संघ के पूर्व पर्यवेक्षक रणवीर सिंह जी भदोरिया की समाधि से यात्रा शुरू हुई। सबसे पहले भारत माता कि पूजा हुई, यह यात्रा मध्य प्रदेश के सभी जिलों में जन जागरण करेगी। 110 दिन के बाद 7 मार्च 2025 को ग्वालियर में पार्टी के नैशनल कन्वेंशन में यह यात्रा समाप्त होगी।
जनहित पार्टी के फाउंडर अभय जैन ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पूर्व अधीक्षक रणवीर सिंह जी भदोरिया के समाधि स्थल पर यज्ञ हवन के साथ यात्रा शुरु कि। केंद्र सरकार से जन जागरण में ये मांग रखी गई कि, वह संसद में कानून बनाकर राजीव गांधी द्वारा किए असम समझौते में घुसपैठियों को 1951 से 1971 तक भारतीय बनने के प्रावधान 6 A को निरस्त करें।
अभय जैन ने कहा कि नए सिरे से घुसपैठियों की पहचान कर,इनको बाहर निकालने की व्यवस्था करें। ये भी कहा असम सरकार राष्ट्रीय नागरिकता रजिस्टर, (एनआरसी) में भ्रष्टाचार के चलते शामिल हुए असम के 80 लाख घुसपैठियों को नागरिकता से रोकने के लिए तुरंत इस एनआरसी को खारिज करे।
इस यात्रा में एक टाटा वाहन में आंदोलनकर्त्ता जन जागरण करते हुए पत्रक, बैनर, नुक्कड़ सभा करते हुए मध्य प्रदेश के सभी जिलों में 110 दिन, भ्रमण करते हुए ग्वालियर में, जनहित पार्टी के राष्ट्रीय अधिवेशन तक लगातार चलते रहेंगे।
Today Rashifal of 19 January 2025: जानें आज का राशिफल
India News(इंडिया न्यूज) MP News: जनवरी की सर्द रात ग्वालियर ठंड की चादर ओढ़े हुए…
India News(इंडिया न्यूज) About hill herbs , latest news of Bageshwar , herbs of Munsiyari…
India News(इंडिया न्यूज) Saurabh Sharma Case Update: पूर्व परिवहन आरक्षक सौरभ शर्मा के अनुकंपा नियुक्ति…
India News(इंडिया न्यूज) Civil Bar Association Election: सिविल बार एसोसिएशन चंदौली के 2025 के चुनाव…
भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के दूसरे संस्करण में प्रमुख वाहन निर्माताओं ने भारत मंडपम,…