India News MP( इंडिया न्यूज),Janmashtami 2024: मध्य प्रदेश में हर साल जन्माष्टमी के अवसर पर शिक्षण संस्थानों में अवकाश घोषित किया जाता है, लेकिन इस बार जन्माष्टमी के पर्व पर स्कूल खुले रहेंगे। इस संबंध में राज्य शिक्षा केंद्र की ओर से आदेश भी जारी किया गया है। आदेश में यह भी उल्लेख किया गया है कि इस बार स्कूल और कॉलेजों में भी श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाएगी।
यह आदेश राज्य शिक्षा केंद्र भोपाल के अतिरिक्त मिशन संचालक की ओर से जारी किया गया है, जिसमें मध्य प्रदेश के सभी प्राचार्यों, जिला परियोजना समन्वयकों को निर्देशित किया गया है कि जन्माष्टमी पर्व के अवसर पर स्कूलों में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएं।
पत्र में यह भी लिखा है कि 7 अगस्त 2024 को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में आयोजित समीक्षा बैठक में निर्णय लिया गया कि पूरे प्रदेश में 26 अगस्त को जन्माष्टमी पर्व मनाया जाएगा। इस संबंध में स्कूलों में विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे।
सरकारी, गैर सरकारी स्कूल और कॉलेजों में भारतीय विशेष परंपरा, योग आदि पर व्याख्यान और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। इस आदेश के तहत बच्चों को जन्माष्टमी पर भी स्कूल आना होगा। राज्य शिक्षा केंद्र ने 26 अगस्त को स्कूल और कॉलेज खुले रखने के निर्देश जारी किए हैं और आयोजन को लेकर विषय भी बताए हैं। कहा गया है कि भगवान श्री कृष्ण की शिक्षा और मित्रता तथा जीवन दर्शन के प्रसंग पर आधारित विभिन्न विषयों पर व्याख्यान और सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
Trending News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर में शादी के 4 साल बीत जाने के बाद भी पति…
India News UP(इंडिया न्यूज़),Maulana Madani on Sambhal Controversy: जमीयत उलेमा-ए-हिंद के अध्यक्ष मौलाना महमूद असद…
UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली जिले में गूगल मैप्स पर गलत तरीके से कार…
Trending News: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक निकाह समारोह की हैरान कर देने वाली…
India News Bihar(इंडिया न्यूज़),Bihar Politics: बिहार उपचुनाव का नतीजा एनडीए के पक्ष में आया है।…
Sambhal Jama Masjid Survey Controversy: संभल जामा मस्जिद सर्वे विवाद पर बीजेपी प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी…