India News (इंडिया न्यूज़), Jeetu Patwari News: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने आदिवासी कांग्रेस द्वारा आयोजित आदिवासी लीडरशिप डेवलपमेंट प्रशिक्षण शिविर में शिरकत कर आदिवासी समुदाय के अधिकारों की पुरजोर वकालत की। उन्होंने कहा, “आदिवासी इस देश के असली मालिक हैं, और उनके जल, जंगल, जमीन पर पहला अधिकार है।”
जातिगत जनगणना की मांग
पटवारी ने जातिगत जनगणना को आदिवासी हकों की रक्षा के लिए आवश्यक बताते हुए कहा कि “कांग्रेस इसके समर्थन में है, क्योंकि इससे आदिवासी समाज को समानता और न्याय मिल सकेगा।” प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि 1.5 लाख से अधिक सरकारी पद खाली पड़े हैं, लेकिन आदिवासी युवाओं को रोजगार नहीं दिया जा रहा। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में आदिवासी जमीनों पर अवैध कब्जे बढ़े हैं, और विस्थापन की साजिशें हो रही हैं।
दिल्ली विधानसभा चुनाव में क्यों मिली BJP को जीत, VD शर्मा ने बताया राज
महिलाओं और बच्चों के साथ अन्याय
पटवारी ने कहा कि आदिवासी महिलाओं के लापता होने की घटनाएं बढ़ रही हैं, और छात्रवृत्ति घोटाले के कारण आदिवासी छात्रों का भविष्य अंधकार में है। उन्होंने यह भी कहा कि सरकारी छात्रावासों की हालत जर्जर हो चुकी है, जिससे शिक्षा प्रभावित हो रही है। उन्होंने कार्यकर्ताओं से संविधान की रक्षा और आदिवासी अधिकारों के लिए एकजुट संघर्ष करने का आह्वान किया।
मोहनखेड़ा में होगा 7 दिवसीय प्रशिक्षण शिविर
इस शिविर में आदिवासी नेताओं को नेतृत्व और अधिकारों की रक्षा के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। यह आयोजन राहुल गांधी और मल्लिकार्जुन खरगे के मार्गदर्शन में होगा, जिसमें कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। पटवारी ने कहा कि “हम आदिवासी नेतृत्व को सशक्त करेंगे, ताकि वे अपने अधिकारों के लिए मजबूती से खड़े हो सकें।” कांग्रेस पार्टी आदिवासी समाज के हर संघर्ष में उनके साथ खड़ी है।