India News MP(इंडिया न्यूज),Kangana Ranaut: बीजेपी सांसद और अभिनेत्री कंगना रनौत अपने विवादित बयानों के चलते एक बार फिर मुश्किलों में घिर गई हैं. जबलपुर कोर्ट ने उन्हें ऐसे ही एक विवादित बयान के लिए नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी।
दरअसल, मध्य प्रदेश हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता ने कंगना रनौत के ‘आजादी’ वाले बयान को आपत्तिजनक मानते हुए इसके खिलाफ याचिका दायर की है। शिकायतकर्ता अमित साहू का कहना है कि कंगना के बयान ने न सिर्फ स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान किया है, बल्कि हर भारतीय को ठेस पहुंचाई है। शिकायतकर्ता ने कंगना के बयान को देश की आजादी के आंदोलन में योगदान देने वाले अमर सेनानियों का अपमान भी बताया।
अमित साहू ने आगे कहा, ‘उनका (कंगना का) बयान निंदनीय है। देश की आजादी के लिए लाखों लोगों ने बलिदान दिया, तब जाकर हमें आजादी मिली। हमने इस संबंध में शिकायत की और कोर्ट में अपनी बात रखी। माननीय कोर्ट ने इस पर सुनवाई की और कंगना रनौत को नोटिस जारी किया है। मामले की अगली सुनवाई 5 नवंबर को होगी।’
बता दें कि कंगना रनौत ने साल 2021 में कहा था कि भारत को ‘असली आजादी’ 2014 में मिली, जब नरेंद्र मोदी सरकार सत्ता में आई, जबकि 1947 में देश को जो आजादी मिली थी, वो ‘भीख’ में मिली थी। एक्ट्रेस और सांसद के इस बयान पर खूब हंगामा हुआ था। कंगना के इस बयान के बाद खेल, फिल्म और राजनीतिक जगत की बड़ी हस्तियां भड़क गईं। सभी ने उनके बयान को स्वतंत्रता सेनानियों का अपमान बताया।
Nirmala Sitharaman: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोशल मीडिया पर एक यूजर के मध्यम…
India News Bihar(इंडिया न्यूज),Pushpa 2 Trailer: पटना के गांधी मैदान में पुष्पा-2 के ट्रेलर लॉन्च…
India News(इंडिया न्यूज) MP News: छतरपुर में गैस सिलेंडर ब्लास्ट से बड़ा हादसा हुआ है।…
India News (इंडिया न्यूज़), UP News:UP में कुल 9 सीटों पर उपचुनाव होना है, जिसके…
India News Delhi(इंडिया न्यूज), Delhi Politics: भाजपा छोड़कर आम आदमी पार्टी में शामिल हुए पूर्व…
Kerala Viral Video: केरल पुलिस ने एक कार चालक पर एम्बुलेंस को रास्ता देने से…