India News MP (इंडिया न्यूज़),Katni News: MP के कटनी जिले में घर से सब्जी लेने निकली युवती का अज्ञात तत्वों द्वारा अपहरण कर लिया था। मामले पर बरही पुलिस में चारो तरफ हड़कंप मच गया था। घटना की जानकारी मिलते ही टीआई शैलेंद्र यादव ने नाबालिग युवती के लापता होने की FIR दर्ज करते ही घटना से एसडी ओपी कृष्णपाल सिंह सहित पुलिस अधीक्षक अभिजीत रंजन को अवगत कराया था। जिसके बाद SP के निर्देशन पर टीम गठित कर दस्तयाब के निर्देश दिए गए थे।
सब्जी लेने का बोलकर निकली
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि , 17 वर्षीय नाबालिग युवती घर से सब्जी लेने के लिए निकली थी। लेकिन देर शाम तक वापस घर न आने पर घर वालो ने उसकी खोज करने के बाद FIR दर्ज करवाई थी। एसडीओपी कृष्णपाल सिंह ने कहा कि नाबालिग के गायब होते ही घर वालो द्वारा कुछ लोगों पर शंका जताई थी। उनको हिरासत में लेते हुए जांच पड़ताल की गई तो पता चला युवती कैमोर के गांव हरैया में रहने की जानकारी मिली और महिला पुलिस के साथ पहुंची बरही पुलिस ने युवती को दस्तयाब करते बयान लेने पर युवती ने अपने साथ हुए दुष्कर्म की सूचना दी।
जेल भेजा गया
आपको बता दें कि पूरे मामले पर बरही पुलिस ने युवती के बताए अनुसार अपराह्न दुष्कर्म सहित पॉक्सो एक्ट बढ़ाते हुए मुख्य आरोपी संतोष चौधरी को रीवा से हिरासत में लिया । कटनी के छिदहाई पिपरिया से सत्यम कोल और 20 साल के सुषमा कोल को पकड़ते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है। जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
CM Atishi News: आतिशी की मानहानि याचिका पर कोर्ट का समन, 7 अक्टूबर को होगी सुनवाई