India News MP (इंडिया न्यूज़), Katni News: कटनी में एक बार फिर बमबाजी की घटना समाने आई है। इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की काम करने के तौर-तरीके पर सवाल खड़े कर दिए हैं। मामला रंगनाथ थाना क्षेत्र के पाठक वार्ड का है। यहां 10-12 बाइक पर सवार 24 से अधिक बदमाशों ने अलग-अलग स्थानों में घूम घूमकर तीन लोगों के घरों में लाठी डंडों से तोड़-फोड़ करते हुए बमबाजी की वारदात को अंजाम दिया है।
बदमासो ने गाड़ियों में की तोड़फोड़
रंगनाथ थाना क्षेत्र के रामनिवास सिंह वार्ड निवासी अभिषेक ठाकुर और शिशिर ठाकुर सहित पाठक वार्ड के आकाश विश्वकर्मा के घर पर पहुंचकर जमकर गाली गलौच करते हुए वहां खड़ी गाड़ियों की तोड़फोड़ करने लगे। इस दौरान घर में मौजूद अन्य लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। खुद की सुरक्षा में लोगों ने घर के ऊपर से पथराव करना शुरू कर दिया। पत्थरबाजी देख सभी असामाजिक तत्व भाग खड़े हुए। तभी पुलिस ने करीब आधा दर्जन गाड़ी की जब्ती बनाते हुए मिले आवेदन पर एफआईआर दर्ज की है।
थाना प्रभारी ने दी जानकारी
थाना प्रभारी ने बताया कि क्षेत्र में दो पक्षों में विवाद की जानकारी लगी थी। वंशकार समाज के कुछ लोगों ने क्षेत्र के ठाकुर और विश्वकर्मा परिवार के घरों में जाकर मारपीट और तोड़फोड़ की थी। पुलिस ने दोनों ओर से काउंटर FIR दर्ज करते हुए तीन लोगों की गिरफ्तारी की है। वहीं, घटना का सीसीटीवी फुटेज समाने आया है, जिसमें कुछ बदमाश गाड़ियों में तोड़फोड़ करते नजर आ रहे हैं, जिसे जांच में लिया गया है।
Also Read: