India News (इंडिया न्यूज), KBC Junior: मध्य प्रदेश में इंदौर महावीर नगर में रहने वाले नौवीं कक्षा के छात्र पार्थ उपाध्याय ने लोकप्रिय टेलीविजन शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ (KBC) की हॉट सीट पर जगह बनाकर इंदौर का नाम रोशन किया है। पार्थ का एपिसोड 14 नवंबर को सोनी टीवी पर प्रसारित होगा। उनकी इस उपलब्धि पर परिवार और शहर में खुशी का माहौल है।

देशभर से केवल 20 बच्चो का हुआ था चयन

पार्थ का केबीसी में सफर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से शुरू हुआ। देशभर से इस शो में शामिल होने के लिए हजारों बच्चों ने आवेदन किया था, जिनमें से केवल 20 बच्चों का चयन ऑडिशन के लिए हुआ। इन 20 में से 10 बच्चों को हॉट सीट तक पहुंचने का मौका मिला, जिसमें पार्थ भी शामिल थे। पार्थ ने न केवल हॉट सीट तक पहुंचने का सपना साकार किया, बल्कि उन्होंने शो के होस्ट और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सवालों का आत्मविश्वास से सामना भी किया।

Kalidas Ceremony: कालिदास समारोह का शुभारंभ करेंगे उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, 12 नवम्बर से होगी शुरू

पार्थ अमिताभ बच्चन से मिलकर थे बेहद खुश

अमिताभ बच्चन से मुलाकात पार्थ के लिए बेहद खास अनुभव था। पार्थ बताते हैं कि अमिताभ से मिलना उनके लिए सपने जैसा था। उनका व्यक्तित्व और सकारात्मक ऊर्जा सभी को प्रभावित करती है। पार्थ के पिता अमित उपाध्याय ने बताया कि बेटे को हॉट सीट पर देखना उनके लिए गर्व का क्षण था। उन्होंने कहा, “अमिताभ बच्चन से मिलकर हम सभी बहुत खुश थे। उनकी ऊर्जा और काम के प्रति समर्पण ने हमें प्रेरित किया।

14 नवंबर को आएगा पार्थ का एपिसोड

मुंबई के स्टूडियो में चार घंटे तक चली शूटिंग के दौरान अमिताभ बच्चन ने दर्शकों से भी गर्मजोशी से बातचीत की, जो उनके आत्मीय व्यवहार का प्रतीक था। पार्थ के इस सफर ने इंदौर के लोगों में खुशी और गर्व का माहौल बना दिया है। 14 नवंबर को पार्थ का एपिसोड प्रसारित होने का बेसब्री से इंतजार है, जब उनके इस खास सफर को सभी देख सकेंगे।

CG Accident: यात्रियो से भरी बस सड़क किनारे खड़े एक ट्रक से जा टकराई, यात्री हुए घायल