Hindi News / Madhya Pradesh / Khandwa News A Tragic Accident In Khandwa 8 People Who Went Down The Well To Do This Work Lost Their Lives Chaos Ensued

खंडवा में दर्दनाक हादसा, कुएं में ये काम करने उतरे 8 लोगों की चली गई जान, मचा कोहराम

इसी के मद्देनजर बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने उतरे, लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज)Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा जिले के कोंडावत गांव में एक दर्दनाक हादसा हुआ। यहां गणगौर माता के विसर्जन के लिए कुएं की सफाई करने उतरे 8 लोगों की मौत हो गई। हादसे की वजह कुएं के अंदर मीथेन गैस का रिसाव बताया जा रहा है। कोंडावत गांव में गणगौर माता के जवारों का विसर्जन होना था। इसी के मद्देनजर बुधवार को ग्रामीण 150 साल पुराने सार्वजनिक कुएं की सफाई करने उतरे, लेकिन कुएं में जमा मीथेन गैस के संपर्क में आने से दम घुटने से सभी की मौके पर ही मौत हो गई।

इन लोगों ने गवाई जान

इस दुखद हादसे में मृतकों की पहचान मोहन पिता मंसाराम (पूर्व सरपंच) उम्र 55 वर्ष, अनिल पिता आत्माराम पटेल उम्र 30 वर्ष, शरण पिता सुखराम उम्र 30 वर्ष, अर्जुन पिता गोविंद उम्र 35 वर्ष, गजानंद पिता गोपाल उम्र 25 वर्ष, बलिराम पिता आशाराम उम्र 36 वर्ष, राकेश पिता हरि उम्र 22 वर्ष, अजय पिता मोहन उम्र 25 वर्ष के रूप में हुई है।

बकरे की देने जा रहे बलि, रास्ते में हुआ कुछ ऐसा, मौत के कुएं में जा गिरे 6 लोग, मामला जानकर उड़ जाएंगे होश

भारत में अलग-अलग दुकानों पर क्यों बिकती है बीयर और शराब? किसी को भी दिया जा सकता है इसका लाइसेंस! जानें सबकुछ

4-4 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा

मृतकों के परिजनों के लिए मुआवजे की भी घोषणा की गई है। जिला कलेक्टर ने कुएं में डूबकर जान गंवाने वालों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।

इस हृदय विदारक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसरा हुआ है। मृतकों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गांव के बुजुर्गों के अनुसार इस कुएं का उपयोग सालों से त्योहारों पर मूर्ति और जवारे विसर्जन के लिए किया जाता रहा है, लेकिन इस बार यह बड़े हादसे का कारण बन गया।

घटना की जांच के आदेश

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन मौके पर पहुंचा और बचाव अभियान शुरू किया गया। सभी शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। खंडवा जिला प्रशासन ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं। प्रारंभिक जांच के अनुसार कुएं में मीथेन गैस मौजूद थी, जिसके संपर्क में आने से इन युवकों की दम घुटने से मौत हो गई।

इस हनुमान जयंती बेहद ख़ास है संयोग, लंबे समय से अच्छी नौकरी की तलाश कर रहे व्यक्ति द्वारा जो किया गया इस मंत्र का जप, 3 दिन और हाथ में होगी मनचाही जॉब

Tags:

Khandwa news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue