India News MP (इंडिया न्यूज़), Khandwa News: मध्य प्रदेश के खंडवा शहर में भाई ने अपनी बहन के पति को बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। बता दें कि हत्या के समय युवक घर में अकेला था।
Read More: UP Road Accident : यूपी में भीषण सड़क हादसा! युवा करोबारी की मौके पर मौत
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार, मामला खंडवा के कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम जामली का है। मृतक युवक ने एक साल पहले गांव की ही एक लड़की से प्रेम विवाह किया था। इसके बाद से लड़की के घरवाले उससे नाराज थे। जिस वजह से लड़की के भाई ने परिवार के अपमान का बदला लेने के लिए अपने ही जीजा को मौत के घाट उतार दिया। मृतक के घरवालों ने लड़की के भाई के साथ उसके परिवार के तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। खबर मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आरोपी नाबालिग है, जो हत्या के बाद से फरार है। फिलहाल पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
पेट की आंते निकाली बाहर
बता दें कि मृतक का नाम तीरथ सांवनेर बताया गया है, जिसकी हत्या गुरुवार की रात हुई थी। मृतक का शव सड़क पर ओंधे मुंह पड़ा हुआ था। गांव वालों की सूचना पर कोतवाली थाने के इंचार्ज अशोक चौहान पुलिसकर्मियों के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होनें देखा कि मृतक के पेट पर चाकू से कई वार किए गए थे। युवक ने मृतक के पेट पर इतनी बेरहमी से वार किए थे कि मृतक की पेट की आंतें तक बाहर आ गई थीं। घटना की पूरी जानकारी लोगों के द्वारा दी गई। इसके अलावा FSL टीम ने भी वारदात पर जाकर खोज-बिन की। शव को पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया हैं।
आरोपी युवक नाबालिग है
इस भयानक वारदात के कारण पूरे इलाके में सनसनी फैली हुई है। परिजनों से भी पुलिस पूछताछ करेगी। आस-पास के थानों में भी मामले की जानकारी दे दी गई है। बताया जा रहा है कि हत्या करने वाला आरोपी युवक नाबालिग है, जो हत्या के बाद से फरार है, पुलिस उसकी तलाश में लगीं हुई है।