India News MP (इंडिया न्यूज़), Khargone News: खरगोन जिले के गोगावां थाना अंतर्गत आने वाले ग्रामीण अंचल में बह रही दो नदिया कुंदा- वेदा नदी के संगम में मंगलवार को एक किसान की बैलगाड़ी सहित डूबने से मौत हो गई। मिली जानकारी के अनुसार किसान दिलीप यादव गांव से नदी की दूसरी ओर स्थित खेत पर रोजाना की तरह जा रहा था। इसी दौरान यह दर्दनाक हादसा हो गया। इस हादसे में एक बेल की भी मौत हुई है। हालांकि बैलगाड़ी सहित डूब रहे किसान को ग्रामीणों ने बचाने का प्रयास भी किया।
वहीं किसान की मौत के बाद से परिजनों में मातम फैला हुआ है। इधर ग्रामीणों ने वर्षों से चली आ रही पुल निर्माण की मांग पूरी नही होने से नाराजगी भी जताई है। उनका कहना है कि नदी पर पुल होता तो यह हादसा न होता। इसके लिए उन्होंने कई बार सरकार से गुहर भी लगाई है। तो वहीं स्थानीय विधायक सचिन यादव से पिछले करीब 15 सालों से वे पुल निर्माण की मांग करते आ रहे हैं, लेकिन अब तक उनकी मांग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। तो वहीं बताया जा रहा है कि इसके पहले भी इसी तरह के 5 से 6 हादसे इसी स्थान पर किसानों के साथ हो चुके हैं, जिसको लेकर किसानों में काफी आक्रोश भी देखा गया।
वहीं मृतक के परिजन और स्थानीय किसान बबलू यादव ने बताया कि यह हमारे गांव के किसान थे, वे अपने खेत पर जाने के लिए निकले थे, पर बीच में जहां वेदा और कुंदा का गहरा संगम है वहां पर तेज बहाव रहता है। पर उससे डर के किसान लोग अपनी खेती तो छोड़ नहीं सकते, इसलिए हम सरकार से मांग करते हैं कि, वहां पर पुल का निर्माण करे। क्योंकि इसी तरह के सिप्टान गांव में पहले और भी हादसे हो चुके हैं।
Also Read:
India News (इंडिया न्यूज), Vinay Saxena Vs Atishi: दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले राजनीतिक पार्टियों…
इंडियन ओवरसीज बैंक में सेंधमारी से हड़कंप India News (इंडिया न्यूज), Lucknow: लखनऊ के चिनहट…
India News (इंडिया न्यूज), UP Crime News: उत्तर प्रदेश के आगरा में एक शख्स ने…
Kuwaiti Dinar: कुवैत की करेंसी कुवैती दीनार डॉलर से करीब 3 गुना महंगी है। कमाल…
India News (इंडिया न्यूज़),Jashpur Unique Wedding: छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में एक अनोखी शादी हुई…
स्टडी नोट्स के बहाने दोस्त ने किया घिनौना काम India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर के…