India News MP (इंडिया न्यूज़), Kidnapping Case: मध्य प्रदेश के ग्वालियर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जिसमें 15 दिन की नवजात बच्ची और 3 साल के बच्चे का अपहरण किया गया था। इस केस का खुलासा ऑनलाइन पेमेंट के जरिए हुआ, जिससे पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया, जिनमें एक किन्नर भी शामिल है।
Read More: Delhi: राघव चड्ढा की शादी को लेकर सौरभ भारद्वाज बोले- ‘शादी के बाद अच्छे-अच्छे लोग चुप हो जाते हैं’
जानें पूरा मामला
यह घटना पूरे इलाके में सनसनी फैला चुकी है, और लोगों के बीच डर का माहौल है। आरोपियों ने अपहरण के दौरान कोई ऐसा सुराग नहीं छोड़ा था जिससे पुलिस उन तक पहुंच सके, लेकिन एक ऑनलाइन पेमेंट ने इस बड़े अपहरण कांड का पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने अपने सटीक जांच के जरिए सभी आरोपियों को धर-दबोचा और मासूम बच्चों को सुरक्षित बचा लिया।
19 अगस्त को किया था किडनैप
इस मामले की शिकायत बच्चों के परिजनों ने 19 अगस्त को की थी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में आरोपियों की पहचान हुई, जिनमें से कुछ लोग ऑनलाइन पेमेंट करते हुए दिखे। इसी रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस आरोपियों तक पहुंची। इस पूरे घटनाक्रम से मानव तस्करी का संदेह भी जताया जा रहा है, और पुलिस इस दिशा में भी जांच कर रही है।
Read More: UP News: सरकारी स्कूल में दो भाइयों बना दी कब्र, टीचर के उड़ें होश, फिर जो हुआ..