India News MP (इंडिया न्यूज़), Krishna Janmashtami: जन्माष्टमी का पर्व इस साल 26 और 27 अगस्त को दो दिनों तक पूरे देश में धूमधाम से मनाया जा रहा है। मध्य प्रदेश में आज भी यह उत्सव खास तरीके से मनाया जा रहा है। उज्जैन में इस पर्व का उल्लास देखने को मिला, जहां मुख्यमंत्री मोहन यादव ने जन्माष्टमी के मौके पर आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में हिस्सा लिया और विभिन्न कृष्ण मंदिरों में पूजा-अर्चना की।
Read More: Delhi Firing: फायरिंग से दिल्ली के ज्वैलर्स दहशत में, गृह मंत्री से की सुरक्षा की मांग
कल रात उज्जैन पहुंचे CM
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने रविवार की रात को उज्जैन पहुंचकर द्वारकाधीश गोपाल मंदिर में पूजा की और भगवान श्रीकृष्ण का आशीर्वाद लिया। उन्होंने कहा कि हर साल की तरह इस साल भी जन्माष्टमी को भव्य तरीके से मनाया जा रहा है। बता दें कि इस मौके पर द्वारकाधीश मंदिर में आयोजित मटकी फोड़ प्रतियोगिता में मुख्यमंत्री ने भाग लिया और उत्सव का आनंद लिया। बड़ी संख्या में लोग इस कार्यक्रम में शामिल हुए और भक्ति भावना से भरे हुए माहौल में इस प्रतियोगिता का आनंद उठाया।
कृष्ण मंदिरों में टेका माथा
मुख्यमंत्री मोहन यादव ने द्वारकाधीश मंदिर के अलावा अन्य कई कृष्ण मंदिरों में भी दर्शन किए। इसके साथ ही, उन्होंने गोपाल मंदिर पहुंचकर वहां भी पूजा-अर्चना की। मंदिरों में उमड़ी भीड़ और भक्तों की भक्ति भावना ने इस पर्व को और खास बना दिया। पूरे मध्य प्रदेश में जन्माष्टमी के इस पावन पर्व पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। लोग श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का स्मरण कर उत्सव मना रहे हैं। इस बार दो दिनों तक चलने वाले इस पर्व में श्रद्धालुओं में विशेष उत्साह देखने को मिल रहा है।
Read More: Vidhan Sabha Election 2024: उप-चुनाव को लेकर रणनीति में जुटी BJP, टिकट के दावेदार मैदान में उतरे