India News (इंडिया न्यूज),Kuno National Park: मध्यप्रदेश के कूनो नेशनल पार्क से निकला चीता कुछ दिनों तक श्योपुर शहर के आसपास देखा गया। हालांकि, वह अब वापस जंगल की ओर लौटने लगा है। इस चीते ने 90 किलोमीटर दूर श्योपुर के आसपास के इलाके में चार दिन बिताए, जहां वह ढेंगदा गांव और शहरी सीमा के पास चहल कदमी करता रहा।

शहर की सड़कों पर दौड़ते दिखा चीता

बता दें कि, चीते की निगरानी के लिए ट्रेकिंग टीमें लगातार काम कर रही थीं। मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात को वह शहर के वीर सावरकर स्टेडियम के पास दिखा और बाद में श्योपुर शिवपुरी हाइवे पर दौड़ता हुआ कैमरे में कैद हुआ। चीते का यह यात्रा बेहद खास है क्योंकि आधी रात को वह शहर की सड़कों पर दौड़ते हुए कैमरे में कैद हुआ, जिससे उसकी हरकतों का पता चला।

बस यात्रियों के लिए खुशखबरी, यूपी की इन बसों में लगेगा अब कम किराया; मिली इतने प्रतिशत तक की छूट

जंगल की ओर आने की उम्मीद

स्टेडियम, कलेक्ट्रेट और ईको सेंटर के पास से गुजरते हुए, यह चीता बावंदा नाले तक पहुँच गया। ट्रेकिंग टीम की गाड़ी इस चीते के पीछे लगातार चलती रही, जिससे उसकी दिशा और लोकेशन का पता चलता रहा। बुधवार को चीते की स्थिति भीलो भीमलत गांव के पास बताई जा रही थी, जहां कूनो का बफर जोन है। इससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि चीता अब कूनो के जंगल में वापस लौट सकता है। इस घटना से यह साबित होता है कि चीता, जो कूनो नेशनल पार्क से बाहर निकलकर शहर की सड़कों पर दौड़ रहा था, अब जंगल की ओर अपना रुख कर चुका है।

Bihar News: SP साहब के आने की खबर से पुलिसवालों में मचा हड़कंप, गश्ती गाड़ी असंतुलित होकर दुकान में घुसी, दुकानदार घायल