India News MP (इंडिया न्यूज़),Laapataa Ladies: सुपरस्टार आमिर खान की पत्नी और डायरेक्टर किरण राव की मूवी लापता लेडीज ऑस्कर के लिए चयनित हुई है। इस मूवी को दर्शकों का खूब प्यार मिला जबकि समीक्षकों ने भी इसे जमकर सराहा था। रवि किशन, स्पर्श श्रीवास्तव, प्रतिभा रांता और नितांशी गोयल के अभिनय की भी जमकर तारीफ हुई थी। आपको बता दें कि इस मूवी की शूटिंग MP के कई शहरों में हुई। राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर ग्राम बमुलिया और हीरापुर में इस मूवी की शूटिंग हुई, जहां डायरेक्टर किरण राव अपनी यूनिट के साथ कई दिनों तक रही।
आपको बता दें कि किरण राव के निर्देशन में बनी लापता लेडीज को ऑस्कर पुरस्कार 2025 के लिए भारत की अधिकारिक प्रविष्टि के तौर पर चुना है। पितृसत्ता पर हल्के फुल्के व्यंग्य से भरपूर इस हिंदी फिल्म को 29 फिल्मों में से चुना गया है। भोपाल सहित आसपास के जिले में फिल्म निर्देशकों की पसंद बनते जा रहा है, जहां टायलेट एक प्रेम कथा, गंगा जल 2, धाकड़, केटू, ड्रायडे, छोरी, लव हास्टल जैसी अनेक मूवी की शूटिंग भोपाल सहित आसपास के जिलों में हुई है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि गांव बमुलिया और हीरापुर में लापता लेडीज मूवी की शूटिंग हुई थी. साल 2022-23 में जहां करीब 42 दिनों तक फिल्माए गए थे। मालूम हो कि मूवी का पहले नाम 2 ब्राइड रखा गया था, लेकिन इस मूवी में गांव का परिवेश दिखाया गया, जिसके चलते बाद में नाम हिन्दी में रखा गया।
प ने कहा"हम इसे कभी भी गलत हाथों में नहीं पड़ने देंगे! इसे दूसरों के…
India News (इंडिया न्यूज), MP Student Protest: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग (MPPSC) के छात्रों…
Vastu Tips: वर्ष 2024 अब खत्म हो गया है, जिसके बाद वर्ष 2025 शुरू हो…
Most Dangerous Prison In The World: दुनिया में कई ऐसी जेलें हैं, जहां कैदियों की…
India News (इंडिया न्यूज), UPPSC PCS: उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) की पीसीएस प्री…
बयान में आगे कहा गया कि, 'पाकिस्तान ने कभी भी किसी भी रूप या तरीके…