India News (इंडिया न्यूज), Ladli Behna Scheme: मध्य प्रदेश की प्रसिद्ध लाड़ली बहना योजना में एक बड़ा बदलाव आया है। राज्य सरकार ने 1.63 लाख महिलाओं को इस योजना से अपात्र घोषित कर दिया है। इसका मतलब है कि इन महिलाओं को अब लाड़ली बहना योजना की 20वीं किस्त में मिलने वाली 1250 रुपए की सहायता नहीं मिलेगी। यह निर्णय मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देशों पर लिया गया है।
लाड़ली बहना योजना मध्य प्रदेश सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है, जिसे महिलाओं और युवतियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए शुरू किया गया था। इस योजना के तहत राज्य सरकार हर महीने महिलाओं के बैंक खातों में 1250 रुपए ट्रांसफर करती है, ताकि वे अपनी जरूरतों को पूरा कर सकें। योजना की शुरुआत पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा की गई थी।
प्रशासन और नगर निगम की लापरवाही, हादसों का बना नया खतरा! रोड पर स्ट्रीट लाइट की भारी कमी
इस बार लाड़ली बहना योजना के तहत 1 लाख 63 हजार महिलाओं को अपात्र घोषित किया गया है। इसका मुख्य कारण यह है कि इन महिलाओं की उम्र 60 साल से अधिक हो चुकी है। महिला एवं बाल विकास विभाग ने इन महिलाओं को योजना से बाहर कर दिया है, जिसके कारण अब ये महिलाएं 1250 रुपए की किस्त नहीं प्राप्त कर सकेंगी।
योजना का लाभ उन महिलाओं को ही मिलेगा जिनकी उम्र 1 जनवरी 1963 से 1 जनवरी 2000 के बीच हुई हो, और जिनका परिवार वार्षिक आय 2.5 लाख रुपए से अधिक न हो। साथ ही, परिवार का कोई सदस्य आयकर दाता नहीं होना चाहिए और महिला के पास एक एकड़ से अधिक जमीन नहीं होनी चाहिए।जनवरी 2025 में 1.26 करोड़ महिलाओं को इस योजना की 20वीं किस्त मिलेगी, लेकिन 1.63 लाख महिलाओं को इससे बाहर कर दिया गया है। सरकार ने यह निर्णय नियमों के अनुसार लिया है, ताकि केवल पात्र महिलाएं ही इस योजना का लाभ उठा सकें।
उत्तराखंड को मिलने जा रही बड़ी सौगात, शुरू होगी हेली सेवा, UCADA ने जाए किए निर्देश
वेदांता कलिंग लैंसर्स ने हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2024-25 के अपने मैच में टीम…
प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) 2025 के फाइनल में पटना पाइरेट्स को 32-23 से हराकर पहली…
खो-खो फेडरेशन ऑफ इंडिया (केकेएफआई) और इंटरनेशनल खो-खो फेडरेशन (आईकेकेएफ) ने गुरुवार को खो-खो विश्व…
India News (इंडिया न्यूज़)Aligarh Muslim University: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी को गुरुवार शाम बम से उड़ाने…
India News (इंडिया न्यूज़) Meerut 5 family members died: उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक…
एलोवेरा जेल स्कैल्प की खुजली को शांत करने और रूसी को कम करने में मदद…