India News (इंडिया न्यूज),Ujjain: महाकालेश्वर मंदिर के गर्भगृह में प्रवेश पर प्रतिबंध होने के बावजूद सोमवार को 1 युवक बिना अनुमति गर्भगृह में प्रवेश कर गया। गर्भगृह के आसपास खड़े मंदिर के कर्मचारी और पुजारी हड़बड़ा गए। उन्होंने युवक को पकड़कर गर्भगृह से बाहर निकाल दिया।
पहचान नहीं हो पाई
आपको बता दें कि मामले की जानकारी मिलते ही मंदिर प्रशासक अनुकूल जैन ने लापरवाही बरतने पर मंदिर के 2 कर्मचारियों को नोटिस जारी किया है। सुरक्षा में तैनात क्रिस्टल कंपनी के 2 गार्ड्स को सेवा से हटाने के लिए पत्र लिखा है। फिलहाल, युवक को महाकाल थाने भेजा गया है। उसकी पहचान नहीं हो पाई है।
कानूनी कार्रवाई की जाएगी
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घटना सोमवार सुबह 8 बजकर 24 मिनट की है। मंदिर में पूजा चल रही थी। इसी दौरान 1 युवक देहरी पर दर्शन करता हुआ सीधे गर्भगृह में पहुंच गया। युवक काले रंग के ट्रैक सूट में था। युवक ने शिवलिंग को छूकर नमन किया। इस हरकत को वहां मौजूद पुजारी ने देख लिया, जिसके बाद उसे पकड़ लिया और कर्मचारियों से कहकर बाहर निकलवाया। जानकारी के अनुसार युवक एक महामंडलेश्वर के साथ गर्भगृह तक पहुंचा था। महामंडलेश्वर के गर्भगृह से बाहर आने के बाद वह अकेला अंदर चला गया। मामले में मंदिर प्रबंधन की ओर से शिकायत दर्ज कराने के बाद उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी।