India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि यहां से पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पता चला है कि खरवा पाकिस्तानी एजेंट के जरिए भारत में अत्याधुनिक पिस्तौल और ड्रग्स मंगवाता था। इसके अलावा पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लॉरेंस गैंग के सदस्य वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करते थे। इसके साथ ही उसने और भी कई बातें कबूल की हैं।
50 हजार का इनाम घोषित..
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता है, इसके अलावा खरवा पाकिस्तानी एजेंट के जरिए भारत में अत्याधुनिक पिस्तौल और ड्रग्स मंगवाता था, साथ ही पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लॉरेंस गैंग के सदस्य वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करते थे।इसके अलावा पूछताछ में भूपेंद्र ने बताया कि वह लॉरेंस के निर्देश पर मलेशिया और कनाडा से हथियार मंगवाता था। मलेशिया में एक भारतीय नागरिक है, जो ग्लॉक (अत्याधुनिक) पिस्टल का इंतजाम करता है। ऑर्डर पर एजेंट पाकिस्तान के रास्ते भारत में हथियार भेजता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भूपेंद्र खरवा पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा नेटवर्क बताया…
पुलिस ने उसे और उसके दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी लसूड़िया क्षेत्र के बायपास पर थार कार में घूम रहे थे और शराब से भरे ट्रक को हाईजैक करने की फिराक में थे। ये सभी आरोपी हथियारबंद थे। भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत राजस्थान के रहने वाले हैं। रविवार को सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर जरूरी तैयारी के साथ बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। थार कार के नंबर के आधार पर कार को रोका गया, जिसमें तीन आरोपी बैठे थे। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा नेटवर्क बताया जाता है। बताया जाता है कि गैंगस्टर का नेटवर्क भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैला हुआ है। उसके गुर्गे कई राज्यों में सक्रिय हैं।
Sambhal Update: यूपी के संभल में 1978 में हुए दंगों को लेकर एक बार फिर…
Priyanka Chopra: कैलिफोर्निया के लॉस एंजेलिस शहर में इन दिनों डर का माहौल है। वहां…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan SI Recruitment: राजस्थान सरकार ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द…
Halal and Jhatka: मीट की बात करें तो आपने झटका और हलाल शब्द तो सुने…
India News (इंडिया न्यूज), Uttarakhand Government: उत्तराखंड में पर्यटन और यात्रा को और सुगम बनाने…
India News (इंडिया न्यूज),Police Transfers 2025: राजस्थान पुलिस में तबादलों का दौर तेज हो गया…