India News (इंडिया न्यूज),MP News: मध्य प्रदेश के इंदौर से बड़ी खबर आ रही है, आपको बता दें कि यहां से पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिसमें भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा ने चौंकाने वाला खुलासा किया है। पूछताछ में पता चला है कि खरवा पाकिस्तानी एजेंट के जरिए भारत में अत्याधुनिक पिस्तौल और ड्रग्स मंगवाता था। इसके अलावा पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लॉरेंस गैंग के सदस्य वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करते थे। इसके साथ ही उसने और भी कई बातें कबूल की हैं।
50 हजार का इनाम घोषित..
मिली जानकारी के मुताबिक पता चला है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य भूपेंद्र सिंह रावत उर्फ भूपेंद्र खरवा गैंग के लिए हथियार सप्लाई करता है, इसके अलावा खरवा पाकिस्तानी एजेंट के जरिए भारत में अत्याधुनिक पिस्तौल और ड्रग्स मंगवाता था, साथ ही पुलिस और जांच एजेंसियों से बचने के लिए लॉरेंस गैंग के सदस्य वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (वीओआईपी) का इस्तेमाल करते थे।इसके अलावा पूछताछ में भूपेंद्र ने बताया कि वह लॉरेंस के निर्देश पर मलेशिया और कनाडा से हथियार मंगवाता था। मलेशिया में एक भारतीय नागरिक है, जो ग्लॉक (अत्याधुनिक) पिस्टल का इंतजाम करता है। ऑर्डर पर एजेंट पाकिस्तान के रास्ते भारत में हथियार भेजता है। लॉरेंस बिश्नोई गैंग के भूपेंद्र खरवा पर 50 हजार का इनाम घोषित था।
लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा नेटवर्क बताया…
पुलिस ने उसे और उसके दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। ये आरोपी लसूड़िया क्षेत्र के बायपास पर थार कार में घूम रहे थे और शराब से भरे ट्रक को हाईजैक करने की फिराक में थे। ये सभी आरोपी हथियारबंद थे। भूपेंद्र सिंह रावत, आदेश चौधरी और दीपक सिंह रावत राजस्थान के रहने वाले हैं। रविवार को सूचना के बाद पुलिस ने टीम बनाकर जरूरी तैयारी के साथ बदमाशों का पीछा करना शुरू किया। थार कार के नंबर के आधार पर कार को रोका गया, जिसमें तीन आरोपी बैठे थे। बता दें कि पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या, मुंबई में एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी देकर चर्चा में आए लॉरेंस बिश्नोई का बड़ा नेटवर्क बताया जाता है। बताया जाता है कि गैंगस्टर का नेटवर्क भारत के साथ-साथ विदेशों में भी फैला हुआ है। उसके गुर्गे कई राज्यों में सक्रिय हैं।
India News (इंडिया न्यूज),Farmrers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के दिल्ली कूच को पुलिस ने रोक…
India News (इंडिया न्यूज), Maulana Tauqeer Raza Moradabad Visit: इत्तेहाद-ए-मिल्लत काउंसिल (आईएमसी) के अध्यक्ष मौलाना…
India News (इंडिया न्यूज), Meerut Nikah Viral Video: UP के मेरठ में एक शाही निकाह का…
India News (इंडिया न्यूज),Rajasthan News : राजस्थान में भजनलाल सरकार ने अशोक गहलोत की एक…
India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बालाघाट इलाके में एक हैरान कर देने…
India News (इंडिया न्यूज), मनु शर्मा,Rajasthan News: राजस्थान के सिरोही में जबरन धर्म परिवर्तन करवाने…