India News MP (इंडिया न्यूज़),Damoh News: मध्य प्रदेश के दमोह जिले के बटियागढ़ ब्लाक में संचालित अनुसूचित जनजाति बालिका छात्रावास भवन पर सोमवार को आकाशीय बिजली गिरी । जिससे 19 बालिकाएं घायल हो गईं। साथ ही इसके अलावा 2 कर्मचारियों को चोट भी आई। सभी को उपचार के लिए बटियागढ़ प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ले गए। डॉक्टर ने छात्राओं का उपचार किया और उनकी सेहत के बारे में पूछताछ की। छात्राओं ने किसी तरह की तकलीफ नहीं होने की बात बताई तो उन्हें वापस छात्रावास भेज दिया गया। साथ ही दोनों कर्मचारियों की भी छुट्टी दे दी गई। आपको बता दें कि मिली जानकारी के अनुसार जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतिनिधि धर्मेंद्र कटारे, आरआई, पटवारी ने हॉस्पिटल पहुंचकर नौकरी कर रही डॉक्टर और छात्राओं से उनके स्वास्थ्य के बारे में पूछताछ की।
49 छात्राएं घायल
आपकी जानकारी के लिए बता दें 10 साल पूर्व भी इसी छात्रावास पर आकाशीय बिजली गिरने से लगभग 49 छात्राएं घायल भी हो गईं थी। कुछ को गंभीर चोटे आई थी। कलेक्टर सुधीर कुमार कोचर ने भी मामले की जांच पड़ताल की और कहा कि सभी बच्चियों का स्वस्थ सही हैं। किसी को गंभीर रुप से चोट नहीं आई है। बच्चियों की पूरी जांच हॉस्पिटल में हो गई है। उनके मन से डर निकालने के लिए उनकी काउंसिलिंग भी हुई है। जल्द ही सभी छात्रावासों में तड़ित चालक लगवाए जाएंगे।
Sagar News: टेस्ट ड्राइव के दौरान बाइक सवारों को मारी टक्कर, 1 की मौत