India News (इंडिया न्यूज),Lokayukta Raid News: इंदौर, धार, और मानपुर में लोकायुक्त टीम ने आदिम जाति मर्यादित सहकारी संस्था पीथमपुर के सहायक प्रबंधक कनीराम मंडलोई और उनके भाइयों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की। आय से अधिक संपत्ति के मामले में की गई इस छापेमारी में 5 करोड़ 60 लाख रुपये की चल-अचल संपत्ति के दस्तावेज मिले हैं। जांच में यह तथ्य सामने आया कि मंडलोई भाइयों की कुल आय 3 करोड़ 2 लाख 80 हजार रुपये है, लेकिन उन्होंने अपनी संपत्तियों पर 84 प्रतिशत अधिक खर्च किया है।
इंदौर, धार और मानपुर में एक साथ कार्रवाई
लोकायुक्त टीम ने धार में कनीराम मंडलोई के बंगले, इंदौर में उनके भाई हेमराज के निवास, और मानपुर में उनके भांजे के फार्म हाउस पर छापा मारा। डीएसपी आरडी मिश्रा ने बताया कि जांच के दौरान मंडलोई भाइयों की अवैध संपत्तियों के दस्तावेज बरामद किए गए हैं। लोकायुक्त को पहले से ही उनके खिलाफ भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिसके बाद कार्रवाई की योजना बनाई गई।
84 प्रतिशत अधिक संपत्ति अर्जित करने का मामला
जांच में यह पाया गया कि मंडलोई भाइयों ने अवैध रूप से चल-अचल संपत्तियों का बड़ा जाल बिछा रखा है। लोकायुक्त एसपी ने इस जांच के लिए पांच टीमें गठित की थीं, जिन्होंने तीन जिलों में एक साथ रेड डाली। टीम को विभिन्न संपत्तियों की रजिस्ट्रियां और अन्य दस्तावेज मिले हैं, जिनकी कीमत 5.60 करोड़ रुपये से अधिक है।