India News (इंडिया न्यूज), mp news: ग्वालियर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 39 और बैतूल जिले की सारणी नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 33 में हुए उपचुनाव के नतीजे आ गए हैं. एक जगह बीजेपी को सफलता मिली है तो दूसरी जगह कांग्रेस ने बाजी मारी है.
नगर निगम में फिर कमल खिला
जानकारी के मुताबिक बता दें ग्वालियर नगर निगम में फिर कमल खिला है जबकि बैतूल में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. खास बात ये है कि इन उपचुनावों में दोनों ही पार्टियों के वरिष्ठ नेताओं ने अपने-अपने प्रत्याशियों के पक्ष में खूब जोर आजमाइश भी की. ग्वालियर वार्ड क्रमांक 39 में हुए उपचुनाव में बीजेपी की अंजलि पलैया 1076 वोटों से जीत गई हैं, उन्होंने कांग्रेस की शिवानी खटीक को हराया है. उपचुनाव के लिए 9 दिसंबर को मतदान हुआ था, जहां आज सुबह 9 बजे से मतगणना शुरू हुई, जहां 2 राउंड में गिनती पूरी हुई और बीजेपी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया गया. कलेक्टर और रिटर्निंग ऑफिसर रुचिका चौहान ने जब बीजेपी प्रत्याशी को जीत का प्रमाण पत्र दिया तो उसने कलेक्टर के पैर छुए. आपको बता दें कि बीजेपी प्रत्याशी अंजलि पलैया को 3 हजार 425 वोट मिले, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी खटीक को महज 2 हजार 349 वोट मिले.
नतीजों में कांग्रेस ने जीत हासिल
आपको बता दें कि ग्वालियर के वार्ड-39 की महिला पार्षद की मौत हो जाने से ये वार्ड रिक्त हो गया था, जिसके चलते यहां उपचुनाव की स्थिति बनी थी, 18 नवंबर को जिला निर्वाचन अधिकारी ने उपचुनाव के लिए अधिसूचना जारी की थी, जिसके बाद बीजेपी ने यहां उपचुनाव में अपनी पूरी ताकत झोंक दी थी. वहीं, बैतूल जिले की सारणी नगर पालिका में वार्ड क्रमांक-39 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी रेखा सुनील भलावी ने जीत हासिल की है. कांग्रेस प्रत्याशी नेल ने यहां बीजेपी की लक्ष्मी नागदे को 160 वोटों से हराया है. रेखा को 383 वोट मिले, जबकि बीजेपी की लक्ष्मी नागदे को यहां महज 223 वोट मिले. इस वार्ड में पहले भाजपा पार्षद संगीता प्रवीण सूर्यवंशी थीं, लेकिन उनका चयन शिक्षिका के पद पर हो गया था, जिसके बाद उन्होंने नौकरी ज्वाइन कर ली, जिसके कारण उन्होंने पार्षद पद से इस्तीफा दे दिया और यह सीट खाली हो गई। यहां भी 9 दिसंबर को वोटिंग हुई थी, जहां नतीजों में कांग्रेस ने जीत हासिल की है।
Top 5 Luckiest Zodiac Sign Today: आज यानि 12 जनवरी को चंद्रमा मिथुन राशि में…
Today Rashifal of 12 January 2025: इस 1 राशि को मिलेगी कल बड़ी ख़ुशी तो…
India News (इंडिया न्यूज़)Roorkee News: लक्सर कोतवाली क्षेत्र के अकौढा खुर्द गांव में शनिवार को…
India News (इंडिया न्यूज़) Rajasthan News: नया साल 2025 डाक सेवाओं के लिए बदलावों का…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: वैशाली जिले के शहरी विकास कोऑपरेटिव बैंक में 100…
India News (इंडिया न्यूज़) Bihar News: जिले के गिद्धौर के गुगुलडीह इलाके में ऐसा मामला…