India News MP  (इंडिया न्यूज़),Katni News: MP के CM मोहन यादव पहली बार कटनी दौरे पर जा रहे हैं, जहां वे गांव के इलाकों में करोड़ों की सौगात देंगे। इस दौरान CM बीजेपी के सदस्यता अभियान की स्थिति को भी देखेंगे और कटनी जिले में पार्टी की नब्ज़ टटोलेंगे।

पानी की समस्या का समाधान होगा

CM मोहन यादव बहोरीबंद में 1011.05 करोड़ रुपये की लागत से निर्माण होने वाले माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का भूमिपूजन करेंगे। यह प्रोजेक्ट नर्मदा नदी के दायीं तट नहर के डाउन स्ट्रीम से पानी को लिफ्ट कर गांव-गांव और खेतों तक पहुंचाने के लिए तैयार हुआ है। इस प्रोजेक्ट से बहोरीबंद के 151 गांवों की लगभग 32 हजार एकड़ भूमि की सिचांई होगी। इस योजना से किसानों को सीधा लाभ पहुंचेगा और जल संकट से जूझ रहे गांव के इलाकों में पानी की समस्या का समाधान भी होगा।

मैदान में जनता को संबोधित करेंगे

BJP मीडिया प्रभारी आशुतोष शुक्ला ने जानकारी साझा कि CM यादव आज 3 घंटे कटनी जिले में रहेंगे। वे हवाई मार्ग से बहोरीबंद के सिमरापटी में बने हेलीपैड पर जाएगे। , जहां जुगिया मैदान में जनता को संबोधित भी करेंगे। इस दौरान CM 1011 करोड़ के माइक्रो लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट के साथ 55 करोड़ रुपये के अन्य विकास और निर्माण कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण भी करेंगे।

Retail Inflation को लेकर सरकार ने जारी किया आंकड़ा, महंगाई दर देखकर आपके चेहरे पर आ जाएगी खुशी