India News (इंडिया न्यूज),Madhya Pradesh Spoon Scam : अगर आप कभी बर्तन खरीदने जाएंगे तो आपको 20-30 या 100 रुपए में एक चम्मच और 100 या 200 रुपए में एक जग मिलेगा, लेकिन मध्य प्रदेश में एक चम्मच 810 रुपए में और एक जग 1247 रुपए में खरीदा गया है। ये किसी और के लिए नहीं बल्कि आंगनबाड़ियों के लिए खरीदे गए हैं। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से आंगनबाड़ियों के लिए 5 करोड़ रुपए के चम्मच, सर्विंग चम्मच और जग खरीदे गए हैं।
दरअसल मामला मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले से सामने आया है, जहां 1500 आंगनबाड़ियों के लिए बर्तन खरीदे गए. वर्क ऑर्डर में बताया गया कि एक चम्मच की कीमत 810 रुपए है. ऐसे में 46,500 चम्मच 3 करोड़ 76 रुपए में खरीदे गए हैं. इनमें एक सर्विंग चम्मच की कीमत 1348 रुपए है. ऐसे में 6200 सर्विंग चम्मच 83 लाख रुपए में खरीदे गए. इतना ही नहीं पीने के पानी के लिए एक जग की कीमत 1247 रुपए तय की गई है। इस हिसाब से कुल 3100 जग करोड़ 38 लाख रुपए में खरीदे गए।
Pragati Yatra: CM नीतीश ने अरिरया को दी 304 करोड़ की सौगात, 449 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन
बर्तनों का टेंडर किसे मिला
इन बर्तनों का टेंडर जय माता दी कॉरपोरेशन को दिया गया। टेंडर गवर्नमेंट ई मार्केटप्लेस के जरिए दिया गया। 50 साल से बर्तन की दुकान चला रहे एक दुकानदार से जब एक चम्मच की कीमत पूछी गई तो उसने भी एक चम्मच की कीमत 5 से 50 रुपए के बीच बताई। 810 रुपए के चम्मच को लेकर दुकानदार ने कहा कि उसने आज तक इतना महंगा चम्मच नहीं देखा और न ही बेचा है।
क्या कहा अधिकारियों ने?
इस मामले को लेकर जब सिंगरौली जिले के अधिकारी से बात करने की कोशिश की गई तो महिला एवं बाल विकास अधिकारी दफ्तर में नहीं मिले और बात करने से भी मना कर दिया। एक अधिकारी ने दावा किया कि 3 नहीं बल्कि 7 तरह के बर्तन खरीदे गए हैं। हालांकि इस बारे में न तो कोई सूची दी जा रही है और न ही कोई बयान दिया गया है।