होम / Madhyapardesh News : आखिर कहां किया गरबा प्रांगण में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित

Madhyapardesh News : आखिर कहां किया गरबा प्रांगण में गैर हिंदुओं का प्रवेश वर्जित

India News Editor • LAST UPDATED : October 12, 2021, 8:49 am IST

Madhyapardesh News After all, where did the entry of non-Hindus in the Garba courtyard

इंडिया न्यूज, रतलाम
Madhyapardesh News : पूरे भारत में जहां त्योहारों को लेकर लोगों में उत्साह देखा जा रहा है, वहीं कई बार ऐसा भी देखने में आ जाता है जो आपसी सौहार्द को बिगाड़ने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ता। जी हां, ताजे मामले की बात की जाए तो रतलाम के गरबा पंडालों के बाहर वीएचपी नेता ने पोस्टर चस्पाए हैं, जिन पर साफ लिखा हुआ कि गैर हिंदू को गरबा प्रांगण में प्रवेश वर्जित है। वीएचपी के इस पोस्टर का गरबा के आयोजनकर्ताओं ने भी समर्थन किया। आयोजक ने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखने के लिए इस तरह के कदम उठाए गए हैं, वहीं वीएचपी का यह पोस्टर सोशल मीडिया में वायरल हो गया है।

…. अगर खेलना तो अपने घर की महिलाओं को लाएं (Madhyapardesh News)

वीएचपी के जिला महामंत्री चंदन शर्मा ने कहा कि हमने हर पोस्टर में लिखा है कि गैर हिंदू का प्रवेश वर्जित है। कुछ धर्म विशेष के लोग आते हैं, उनसे हमारा सवाल है कि जब हिंदू लड़की गरबा करें तो वह यहां क्यों आते हैं। अगर उन्हें गरबा से प्रेम है तो वह अपने घर से महिलाओं को भी गरबा खेलने के लिए ले आएं। वीएचपी नेता ने कहा कि हम पहचानपत्र देखकर उन्हें रोकेंगे। सभी पंडालों में ऐसे पोस्टर लगाए हैं।

(Madhyapardesh News)

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT