India News (इंडिया न्यूज़),Maha Kumbha Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से वायरल हुई लड़की मोनालिसा की मुश्किलें कम नहीं हो रही हैं। पहले मोनालिसा को लोगों की वजह से कुंभ छोड़कर घर लौटना पड़ा था। अब दावा किया जा रहा है कि उनके परिवार पर हमला हुआ। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में मोनालिसा दावा कर रही हैं कि उनके भाई पर कुछ लोगों ने हमला किया। उन्होंने कहा कि कुछ लोग जबरदस्ती मेरे पास आए।

महाकुंभ की वायरल गर्ल मोनालिसा की बढ़ी मुश्किलें

मैंने फोटो लेने से मना किया और उन्हें जाने को कहा। उन्होंने कहा कि अब मुझे डर लग रहा है कि कोई कुछ कर न दे। ‘मेरे भाई को पीटा गया’ मोनालिसा ने कहा कि मेरे मना करने के बाद भी वो लोग मेरे पास आए। इसी बीच मेरे पिता वहां आए और पूछने लगे कि तुम लड़की के पास क्या कर रहे हो।
इस दौरान मेरा भाई अपना मोबाइल लेने गया तो उन लोगों ने मिलकर मेरे भाई की पिटाई कर दी। मोनालिसा ने पत्रकार से कहा कि अगर हम इसकी शिकायत भी करते हैं तो लोग हमें गाली देते हैं बहनों ने बताया कि कई लोग चोरी-छिपे मोनालिसा की तस्वीरें लेते थे, जिससे वह असहज महसूस करती थी।