India News (इंडिया न्यूज), Mahakal Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में आज शनिवार को श्री महाकालेश्वर मंदिर में भस्म आरती के दौरान बाबा महाकाल का आकर्षक शृंगार किया गया। इस अवसर पर बाबा महाकाल को त्रिपुंड, रुद्राक्ष और मोर पंख की माला पहनाकर सजाया गया, जिससे उनका रूप और भी दिव्य और आकर्षक लग रहा था। इस अद्भुत दृश्य को देखकर भक्त मंत्रमुग्ध हो गए और लाखों भक्तों ने बाबा महाकाल के दर्शन का लाभ लिया।
पंचामृत अभिषेक और मोर पंख से सजाया
भस्म आरती से पहले सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को जगाया गया। भगवान वीरभद्र और मानभद्र की आज्ञा के बाद मंदिर के पट खोले गए। इसके बाद बाबा महाकाल का पंचामृत अभिषेक किया गया और उन्हें केसरयुक्त जल अर्पित किया गया। शृंगार के समय बाबा महाकाल को त्रिपुंड, रुद्राक्ष की माला और मोर पंख से सजाया गया। इस दौरान उनका स्वरूप अत्यंत आलौकिक और दिव्य दिख रहा था।
CG Weather Update: तापमान में दर्ज हुई हल्की गिरावट, बादल छाए रहने की संभावना
श्रद्धालुओं के लिए यादगार अनुभव
महानिर्वाणी अखाड़े द्वारा बाबा महाकाल को भस्म अर्पित की गई, और श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडप से भस्म आरती के दर्शन किए। इसके साथ ही भक्तों ने बाबा महाकाल के निराकार रूप से साकार रूप में दर्शन किए और जय श्री महाकाल के उद्घोष किए। यह भस्म आरती और बाबा महाकाल का भव्य शृंगार श्रद्धालुओं के लिए एक यादगार अनुभव बना।
भक्तो द्वारा दान
इस दिन विशेष सेवा के रूप में शिव-शक्तिधाम (दुर्गापुर) और श्री महामृत्युंजय मठ (महाकाल लोक) के स्वामी प्रणव पूरी द्वारा 90 लीटर घी की सेवा अर्पित की गई। श्री महाकालेश्वर मंदिर प्रबंध समिति की ओर से सहायक प्रशासक मूलचंद जूनवाल ने स्वामी प्रणव पूरी का सम्मान किया और रसीद प्रदान की।