India News (इंडिया न्यूज़),Mahakal Temple Update: मध्य प्रदेश के उज्जैन स्थित प्रसिद्ध महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग मंदिर में श्रद्धालुओं से अवैध वसूली के मामले में बड़ा कदम उठाया गया है। मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़ को इस प्रकरण में लापरवाही के लिए जिम्मेदार मानते हुए कलेक्टर और मंदिर समिति के अध्यक्ष नीरज कुमार सिंह ने सरकार को रिपोर्ट भेज दी है।
कर्मचारियों की गिरफ्तारी और बड़े लेन-देन का खुलासा
इस मामले में पहले ही दो कर्मचारियों, राकेश श्रीवास्तव और विनोद चोकसे को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन पर श्रद्धालुओं से दर्शन, पूजा और अभिषेक के नाम पर मोटी रकम वसूलने का आरोप है। पुलिस रिमांड के दौरान उनके बैंक खातों में बड़े लेन-देन का खुलासा हुआ है। मामले की जांच खुद पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार शर्मा और कलेक्टर नीरज कुमार सिंह कर रहे हैं।
आरोपियों की संपत्ति से होगी रिकवरी
कलेक्टर ने बताया कि आरोपियों द्वारा अर्जित अवैध संपत्तियों की पहचान कर उन्हें जब्त किया जाएगा और मंदिर समिति को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की जाएगी। शुरुआती जांच में पता चला है कि आरोपियों ने अचल संपत्ति में करोड़ों रुपये का निवेश किया है। महाकालेश्वर मंदिर समिति के प्रशासक गणेश कुमार धाकड़, जो ट्रेजरी विभाग से प्रतिनियुक्ति पर तैनात हैं, पर लापरवाही का आरोप है। यह उनके प्रशासक रहते हुए दूसरा बड़ा विवाद है। कलेक्टर ने साफ किया कि मंदिर की अव्यवस्थाओं के लिए उच्च अधिकारियों की जवाबदेही भी तय की जाएगी।