India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश में उज्जैन के श्री महाकालेश्वर मंदिर में मंगलवार को एकादशी के दिन बाबा महाकाल का आकर्षक श्रृंगार किया गया। मार्गशीर्ष माह की कृष्ण पक्ष की एकादशी तिथि पर बाबा महाकाल का विशेष श्रृंगार हुआ, जिसमें उन्हें वैष्णव तिलक और मोर पंख से सजाया गया। इस दिव्य रूप को देख भक्त मंत्रमुग्ध हो गए।
MP Weather Update: कड़ाके की ठंड ने जीवन किया अस्त व्यस्त, शीतलहर का अलर्ट जारी
बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार
सुबह 4 बजे बाबा महाकाल को जागृत किया गया। उनके जागने के बाद मंदिर के पट खोले गए। पं. महेश शर्मा के अनुसार, सबसे पहले बाबा महाकाल को गर्म जल से स्नान कराया गया। इसके बाद पंचामृत अभिषेक और केसर युक्त जल अर्पित किया गया। फिर भस्म आरती की तैयारी शुरू हुई। बाबा महाकाल का अलौकिक श्रृंगार किया गया, जिसमें उन्हें मोर पंख और वैष्णव तिलक से सजाया गया था। यह दृश्य भक्तों के लिए अत्यंत रोमांचक था। इसके बाद, बाबा महाकाल को महानिर्वाणी अखाड़े के द्वारा भस्म अर्पित की गई। इस पवित्र प्रक्रिया को देखकर श्रद्धालु भावविभोर हो गए।
भक्तों को एक अनमोल आशीर्वाद
श्रद्धालुओं ने नंदी हॉल और गणेश मंडपम से बाबा महाकाल के दर्शन किए और भस्म आरती का लाभ लिया। इस दौरान भक्त “जय श्री महाकाल” के जयघोष में लीन हो गए। बाबा महाकाल के निराकार से साकार रूप में भक्तों ने दिव्य दर्शन किए और इस शुभ अवसर पर अपने जीवन में आशीर्वाद की प्राप्ति की कामना की। इस भव्य आयोजन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर के भक्तों को एक अनमोल आशीर्वाद दिया और बाबा महाकाल के दिव्य स्वरूप को लेकर श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना।
Himachal Weather Update: ठंड का कहर जारी, घने कोहरे का येलो अलर्ट जारी