India News MP(इंडिया न्यूज)Chhatarpur News: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर की सनातन हिंदू यात्रा के दौरान बड़ा हादसा हुआ है। यात्रा के दौरान छत का छज्जा गिरने से 15 से अधिक लोग घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त श्रद्धालु छज्जे पर खड़े होकर पदयात्रा देख रहे थे। घायलों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं।
Himachal Politics: CM सुक्खू ने प्रियंका गांधी को दी ऐतिहासिक जीत की बधाई, इस मुद्दे को लेकर बीजेपी पर जमकर बरसे
ऐसे हुआ हादसा
दरअसल, छतरपुर जिले के नौगांव कस्बे से शुरू हुई भव्य शोभायात्रा को देखने के लिए पूरा कस्बा आतुर था। शाम के समय कस्बे की पुरानी और नई बस्तियों से अधिकांश लोग मुख्य सड़क पर पहुंच गए थे। बच्चे, बूढ़े, महिलाएं और युवा बड़ी संख्या में शोभायात्रा को देख रहे थे। रंगरेज मोहल्ला चौराहे के पास एक घर में एक ही परिवार की महिलाएं और बच्चे बालकनी में खड़े थे।
जिस छज्जे पर परिवार खड़ा था वह अचानक गिर गया। इससे सुमन चौबे पत्नी रवि कुमार (30 वर्ष), रेखा चौबे पत्नी नितिन (39 वर्ष), तान्या चौबे (10 वर्ष), अनुष्का चौबे (4 वर्ष) और मंजू राज पत्नी पवन (47 वर्ष), वर्षा सोनी पत्नी दीप चंद्र (45 वर्ष), अरविंद चौबे (50 वर्ष) घायल हो गए। इनका तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उपचार कराया गया। इनमें से कुछ को गंभीर चोटें आई हैं।