सियागहन का दर्दनाक मंजर

India News (इंडिया न्यूज), MP News: मध्य प्रदेश के बुधनी क्षेत्र के ग्राम सियागहन में सोमवार को एक निर्माणाधीन पुलिया पर काम कर रहे मजदूरों पर मौत का साया छा गया रिटेनिंग वॉल बनाते समय अचानक स्लैब ढहने से चार मजदूर इसके मलबे में दब गए। चीख-पुकार और अफरा-तफरी के बीच रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हुआ लेकिन 3 मजदूरों की सांसें जिंदगी से पहले ही टूट चुकी थीं।

रेस्क्यू टीम और पुलिस ने संभाली कमान

इस हादसे में करन रामकृष्ण और भगवानलाल ने अपनी जान गंवा दी जबकि वीरेंद्र नाम का मजदूर गंभीर रूप से घायल है ये सभी मजदूर अपने परिवारों के लिए दो वक्त की रोटी जुटाने आए थे लेकिन अब उनके घर मातम का माहौल है। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में मलबे में दबे मजदूरों को बाहर निकाला गया। बुधनी SDOP शशांक गुर्जर ने बताया कि हादसे के संबंध में FIR दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिया, जो सियागहन और मंगरोल गांव को जोड़ने का सपना था, अब एक दर्दनाक याद बन गई है।

SDOP का आश्वासन दोषियों पर जल्द होगी कार्रवाई

SDOP ने आश्वासन दिया है कि जांच पूरी होने के बाद हादसे के जिम्मेदार लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। क्या यह हादसा लापरवाही का नतीजा था? क्या मजदूरों की सुरक्षा के उपाय नाकाफी थे? ये सवाल सिर्फ प्रशासन से नहीं, बल्कि पूरे सिस्टम से हैं। मृतकों के परिवार न्याय और सहारे की उम्मीद कर रहे हैं।