India News MP (इंडिया न्यूज़), Mangubhai Patel: एमपी के राज्यपाल मंगुभाई पटेल को सोमवार को अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद दिल्ली के एम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया। जानकारी के मुताबिक, उन्हें तेज बुखार होने के कारण तत्काल अस्पताल ले जाया गया। सोमवार शाम 7 बजे के लगभग राजयपाल को भर्ती करवाया गया, जहां डॉक्टरों ने उनका इलाज शुरू कर दिया। शुरुआती जांच में बुखार को वायरल होने की संभावना जताई जा रही है।

Read More: CM Yogi: CM योगी का मैनपुरी दौरा आज, युवाओं को मिल सकता है ये तोहफा

सुरक्षाबल की हुई तैनाती

राज्यपाल की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए अस्पताल के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। एम्स के परिसर में सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं ताकि किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना को टाला जा सके और सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके। डॉक्टरों ने राजयपाल का इलाज तुरंत शुरू करवाया। राज्यपाल पटेल के स्वास्थ्य को लेकर एमपी में चिंता का माहौल है, और लोग उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

CM मोहन यादव भी पहुंचे अस्पताल

राज्यपाल की तबियत की खबर जानने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव भी अस्पताल पहुंचे और उनके साथ अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। डॉक्टरों की टीम मंगुभाई पटेल की सेहत पर लगातार नजर बनाए हुए है। हालांकि, अभी तक उनके स्वास्थ्य की स्थिति को लेकर अस्पताल की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।

Read More: Rajasthan Bus Strike: प्राइवेट बस संचालक उतरे सड़कों पर, इन सभी मांगों को लेकर किया हड़ताल