Hindi News / Madhya Pradesh / Mhow Violence Update Slogans Of Jai Shri Ram And Then A New Angle Of The Mosque Emerged In Mhow Violence Hindus Were Shocked To Hear The Words Of The Imam

'जय श्री राम' के नारे और फिर…, महू हिंसा में निकला मस्जिद का नया एंगल, इमाम की बातें सुनकर फटी रह गई हिंदुओं की आखें

इमाम के अनुसार, "तरावीह की नमाज अदा की जा रही थी, उसी समय एक जुलूस मस्जिद के नजदीक से शोर मचाते हुए गुजर रहा था। नमाज खत्म होने के बाद जैसे ही लोग बाहर निकले, किसी ने मस्जिद के अंदर कॉटन बम फेंक दिया। इससे लोग घबरा गए और माहौल बिगड़ गया।"

BY: Ashish kumar Rai • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Mhow Violence Update: चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल के बाद महू के पांच इलाकों में सांप्रदायिक तनाव भड़क गया। इस दौरान असामाजिक तत्वों ने कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। हालात पर काबू पाने के लिए प्रशासन ने सख्त कदम उठाए और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है।

ढांड तहसीलदार रेलवे फाटक पर कर रहे थे ऐसा कांड, पुलिस ने देखते ही लगा दी क्लास, लिया बड़ा एक्शन

जानिए पूरा मामला?

चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की जीत के बाद कई जगहों पर ‘जय श्री राम’ के नारे लगे। इस दौरान जामा मस्जिद में नमाज अदा की जा रही थी। नारेबाजी से नाराज एक समुदाय विशेष के लोग भड़क गए और दोनों पक्षों के बीच विवाद हो गया। महू के जामा मस्जिद, किरवानी मोहल्ला, बत्ती बाजार जैसे संवेदनशील इलाकों में हिंसा भड़क उठी। असामाजिक तत्वों ने करीब 12 वाहनों में आग लगा दी और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए हालात पर काबू पाने के लिए मुस्लिम बहुल इलाकों की नाकेबंदी कर दी।

MP में बढ़ते पुलिस पर हमले, खाकी वर्दी पर क्यों है खतरा! कानून व्यवस्था पर उठे कई सवाल

जामा मस्जिद के इमाम ने किया चौकानें वाला खुलासा

मऊ में भड़के दंगे को लेकर जामा मस्जिद के इमाम ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह विवाद तब शुरू हुआ जब तरावीह की नमाज के दौरान एक जुलूस मस्जिद के पास से गुजरा और शोर मचाने लगा। इसी दौरान जब नमाज खत्म होने के बाद लोग बाहर निकल रहे थे, तो किसी ने मस्जिद के अंदर कॉटन बम फेंक दिया, जिससे भगदड़ मच गई और स्थिति तनावपूर्ण हो गई।

इमाम केअनुसार, “तरावीह की नमाज अदा की जा रही थी, उसी समय एक जुलूस मस्जिद के नजदीक से शोर मचाते हुए गुजर रहा था। नमाज खत्म होने के बाद जैसे ही लोग बाहर निकले, किसी ने मस्जिद के अंदर कॉटन बम फेंक दिया। इससे लोग घबरा गए और माहौल बिगड़ गया।”

ईडी की रेड पर सियासत गर्म, भूपेश बघेल के बेटे के घर छापेमारी, सैलजा ने बताया राजनीति से प्रेरित कदम

Tags:

Champions Trophy 2025Indore NewsMhow NewsMhow ViolenceMhow Violence UpdateMP news
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue