India News MP (इंडिया न्यूज़),Indore News:इंदौर में 1 नाबालिग लड़की के साथ उसके पड़ोसी ने रेप किया। बता दें कि नाबालिग गर्भवती हो गई और 4 दिन पहले उसने 1 शिशु को जन्म दिया। बेटी की मां की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज किया है। आपको बता दें कि आरोपी विवाह का झांसा देकर रेप करता था। मां जब काम करने जाती थी, तब आरोपी अकेला पाकर किशोरी के साथ शारीरिक संबंध बनाता था। इसके बाद किशोरी गर्भवती हो गई, लेकिन उसको पता नहीं चला।

बार-बार रेप करता था

पेट दर्द होने की शिकायत के बाद जब मां उसे डाक्टर के पास लेकर गई तो गर्भवती होने के बारे में पता चला। अधिक समय होने के कारण बच्चे का गर्भपात भी संभव नहीं था। इस कारण उसकी डिलेवरी ही करना पड़ी। नाबालिग ने 1 बेटे को जन्म दिया है। इसके बाद किशोरी की मां ने लसूडि़या थाने में शिकायत दर्ज की। पुलिस ने किशोरी के बयान लिए तो उनसे बताया कि पड़ोस में रहने वाला युवक अक्सर उससे मिलने आता रहता था। वह विवाह करने का झांसा देकर बार-बार रेप करता था।

युवक को गिरफ्तार किया

आपको बता दें कि डर के कारण किशोरी ने तब कुछ नहीं बताया, लेकिन गर्भवती होने के बाद घर वालो को उसने बात बताई। पुलिस ने रेप की धारा में केस दर्ज कर आरोपी युवक को हिरासत में लिया है। युवक बालिग है और वह अभी पढ़ाई करता है।

ट्रंप के जीतते ही आखिर क्यों एकजुट हुए 50 से अधिक मुस्लिम देश? इजरायल को दे डाली ये बड़ी चेतावनी, सुनकर कांप उठेंगे नेतन्याहू