India News (इंडिया न्यूज), Misbehavior With Police: मध्य प्रदेश के कटनी में पुलिस के साथ अभद्रता और गाली-गलौच का मामला सामने आया है। घटना 7 नवंबर की रात की है, जब BJYM (भारतीय जनता युवा मोर्चा) के कुछ पदाधिकारियों ने कोतवाली थाने में जाकर पुलिसकर्मियों के साथ दुर्व्यवहार किया। इसमें BJYM मंडल अध्यक्ष पारस जैन का नाम मुख्य आरोपी के रूप में सामने आ रहा है, जिन्होंने पुलिसकर्मियों से अभद्र भाषा में बात की और पुलिस अधिकारी को हटाने की धमकी दी।

मुख्य आरोपी का FIR में नाम नहीं

इस घटना के बाद कटनी पुलिस ने दो नामजद और दो अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला तो दर्ज किया है, लेकिन मुख्य आरोपी पारस जैन का नाम FIR में शामिल नहीं किया गया। पुलिस का यह रवैया देखकर लोगों में निराशा और गुस्सा है। जिले में इस घटना को लेकर चर्चा हो रही है कि जब पुलिस खुद अपनी सुरक्षा नहीं कर पा रही, तो आम जनता का क्या होगा?

KBC Junior: नौवीं कक्षा के छात्र ने KBC हॉट सीट में बनाई जगह, परिवार और शहर का किया नाम रोशन

कांग्रेस नेताओं ने ज्ञापन सौंपा

इस मामले को लेकर जिला कांग्रेस भी सक्रिय हो गई है। कांग्रेस नेताओं ने कटनी के पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा और मांग की कि सभी आरोपियों के खिलाफ सख्त धाराओं के तहत FIR दर्ज की जाए। महिला कांग्रेस जिलाध्यक्ष रजनी वर्मा ने इस घटना को शर्मनाक बताया और पुलिस की सुरक्षा पर सवाल उठाए। वहीं, कांग्रेस नेता अमित शुक्ला ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर साधा निशाना।

वीडियो के आधार पर होगी कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार डेहरिया ने कहा है कि घटना की जांच जारी है और वीडियो के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस का कहना है कि यदि पुलिस इस मामले में निष्पक्षता नहीं दिखाती, तो वे इसे लेकर जनता के बीच पूरी जानकारी लाकर विरोध करेंगे।

Bus Accident: यात्री से भरी बस अनियंत्रित होकर पलटी, 24 घायल 7 की हालत गंभीर