India News (इंडिया न्यूज) mp crime: मध्य प्रदेश के जबलपुर में तीन नकाबपोश बदमाशों ने एक घर में घुसकर एक महिला की हत्या कर दी. बदमाशों ने महिला के सिर और गर्दन पर धारदार हथियार से हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक महिला का नाम हीराबाई है.

 क्या है पूरा मामला

घटना शहपुरा थाने के ग्राम घंसौर में हुई. हत्या की सूचना मिलते ही पुलिस टीम एफएसएल और डॉग स्क्वायड टीम के साथ मौके पर पहुंची और अज्ञात हत्यारों की तलाश शुरू कर दी. मुंह पर कपड़ा बांधकर घर में घुसे तीन बदमाशों ने 45 वर्षीय हीराबाई का मुंह दबाकर और गर्दन और सिर पर धारदार हथियार से हमला कर उसकी हत्या कर दी. बदमाश तब तक वार करते रहे जब तक उसकी मौत नहीं हो गई. हीराबाई अपने दो बेटों, बहू और पति के साथ रहती थी.

सरपंच पर हत्या का आरोप

घटना जबलपुर से करीब 45 किलोमीटर दूर स्थित शहपुरा थाने के ग्राम घंसौर में हुई. बहू की चीख सुनकर दूसरे कमरे में सो रहे मृतका के बड़े बेटे और बहू भी आ गए. मृतका के बड़े बेटे बाबा ने हत्यारों का कुछ दूर तक पीछा भी किया, लेकिन तब तक वे भाग चुके थे. मृतका के देवर घस्सू चौधरी ने गांव के सरपंच पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि देर रात छम्मन चौधरी, उसका बेटा दुर्गेश पटेल और उसका भाई आए थे। दो साल पहले गांव के सरपंच ने मृतका की जमीन पर किसी और का मकान बना लिया था।

परिवार के बीच विवाद

इसका विरोध करने पर पूरे परिवार के साथ मारपीट की गई थी। इस दौरान हीराबाई पर पुलिस में दर्ज शिकायत वापस लेने और मामले में समझौता करने का दबाव बनाया जा रहा था। तभी से सरपंच और हीराबाई के परिवार के बीच विवाद चल रहा था। हत्या की सूचना मिलने पर शाहपुरा थाना प्रभारी जितेंद्र पाटकर अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अज्ञात हत्यारों के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है। जितेंद्र पाटकर ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में पता चला कि महिला की धारदार हथियार से हत्या की गई है। महिला के शरीर पर कई वार किए गए हैं। मंगलवार की सुबह जबलपुर से डॉग स्क्वॉड और एफएसएल की टीम भी शाहपुरा पहुंच गई

UP News: मिल्कीपुर सीट हारेंगे अखिलेश यादव? सूरज चौधरी ने 500 साथियों के साथ छोड़ी पार्टी, लगाए गंभीर आरोप