India News (इंडिया न्यूज),MP News:रीवा जिले में शुक्रवार को 1 विवाहिता और उसके मुस्लिम पति पर कुछ वकीलों के 1 समूह ने कोर्ट परिसर में हमला कर दिया। यह दंपति अपनी शादी का कानूनी पंजीकरण कराने के लिए वहां पहुंचा था। मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

अपनी गाड़ी में बिठाया

आपको बता दें कि पीड़िता ने बताया कि उसने 28 जून 2023 को इस्लामिक रीति-रिवाजों के अनुसार राजिब खान से विवाह किया था और वह इस समय 3  महीने की गर्भवती है। महिला ने कहा, “कोर्ट परिसर में मौजूद भीड़ ने मुझे 2  बार जमीन पर गिरा दिया। टाउन पुलिस इंस्पेक्टर ने हमें सुरक्षित निकाला और अपनी गाड़ी में बिठाया।  मेरे माता-पिता को इस शादी से कोई आपत्ति नहीं है, फिर भी लोग हमें निशाना बना रहे हैं।

अलग-अलग गांवों से ताल्लुक रखते

आपको बता दें कि महिला के अनुसार, 2021 में गलती से 1 गलत नंबर डायल करने के बाद उसकी बातचीत राजिब खान से शुरू हुई। धीरे-धीरे यह बातचीत दोस्ती में बदली और फिर दोनों के बीच प्यार हो गया।

वकील के चेंबर में घुसकर मारा गया

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि राजिब खान ने बताया कि वे दोनों शादी के दस्तावेजों पर हस्ताक्षर करने के लिए कोर्ट पहुंचे थे। तभी कुछ वकीलों ने उन पर जोरदार हमला कर दिया।  उन्होंने बताया, “मुझे वकील के चेंबर में घुसकर मारा गया। शरीर पर चोटें आईं और मुझे दर्द निवारक दवा लेनी पड़ी। मेरी पत्नी को भी गालियां दी गईं और उसे मरने की बददुआ दी गई।