India News (इंडिया न्यूज),CM Mohan Yadav Cabinet: मध्य प्रदेश में गुरुवार को मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए। बैठक में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 5 मेगावाट तक के सौर ऊर्जा संयंत्रों को लगाने पर अनुदान योजना को मंजूरी दी गई। सरकार नवीकरणीय ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए इन संयंत्रों से बिजली खरीदेगी।
कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं को सुलझाने के लिए प्रत्येक पंचायत में अटल ग्रामीण सेवा सदन बनाया जाएगा। इन सदनों के माध्यम से ग्रामीणों की शिकायतों का समाधान किया जाएगा। बैठक में 70% से अधिक जिलों में जनकल्याण शिविर लगाने की योजना को भी मंजूरी दी गई। इन शिविरों में आयुष्मान कार्ड, खसरा की प्रतिलिपि और किसानों के पंजीकरण जैसे कार्य किए जाएंगे।
शहडोल में माफिया की दबंगई, सोन नदी में अवैध रेत उत्खनन पर खनिज विभाग की कार्रवाई, 52 हाईवा रेत जब्त
बैठक में शिप्रा नदी के तट पर 29 किलोमीटर लंबे घाट के निर्माण को भी स्वीकृति दी गई, जो शनि मंदिर से रामघाट तक फैला होगा। ट्राइबल एरिया में धरती आवा जनजाति उत्कर्ष योजना शुरू की जाएगी, जिसके तहत सरकारी भवन और आंगनबाड़ियों का पंजीयन किया जाएगा। इसके अलावा, 11 केवी फीडरों को सोलर प्लांट से जोड़ने और किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने की योजना पर भी चर्चा हुई। केन-बेतवा परियोजना से जुड़े 19 में से 13 प्रस्ताव पारित किए गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया कि मध्य प्रदेश 100% सिंचित राज्य बने। सरकार की इस कार्य योजना में आत्मनिर्भरता, नवीकरणीय ऊर्जा और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी गई है, जो आने वाले समय में राज्य के विकास को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगी।
गिरफ्तारी से बचने के लिए सौरभ शर्मा ने लगाई भोपाल कोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका, इस दिन होगी सुनवाई
Churu News: चूरू जिले के रतनगढ़ इलाके में एक 19 वर्षीय स्कूल टीचर की लव…
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…