India News (इंडिया न्यूज़),Monalisa Viral Video: महाकुंभ में अपनी आंखों की वजह से वायरल हुईं मोनालिसा को इतनी परेशानियों का सामना करना पड़ा कि उन्हें इंदौर स्थित अपने घर लौटना पड़ा। महाकुंभ में मोनालिसा के साथ फोटो खिंचवाने और वीडियो बनाने के लिए बढ़ती भीड़ की वजह से उनके परिवार वालों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। ऐसे में गुरुवार (23 जनवरी) को मोनालिसा ने अपने परिवार के साथ वापस लौटने का फैसला किया।

मोनालिसा ने किया भावुक पोस्ट

महाकुंभ में लगातार बढ़ती भीड़ को देखकर मोनालिसा भावुक मन से अपने घर लौटीं। गुरुवार को उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स हैंडल पर अपने प्रशंसकों के लिए ट्रेन से एक वीडियो पोस्ट किया। वीडियो में मोनालिसा ने कहा, “मुझे अपने परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए इंदौर वापस जाना है।”

SC ने एक हफ्ते के लिए टाली संभल मामले की सुनवाई, जस्टिस बीआर गवई और एजी मसीह की बेंच ने लगाई थी रोक

उन्होंने कहा, “अगर संभव हुआ तो मैं अगले शाही स्नान के लिए वापस आऊंगी। मुझे ऐसे ही प्यार करते रहिए। आप सभी के समर्थन और प्यार के लिए तहे दिल से शुक्रिया। वीडियो को लाइक और शेयर करते रहिए।” अपने परिवार और खुद की सुरक्षा के लिए मुझे इंदौर वापस जाना है, अगर संभव हुआ तो अगले साही स्नान यानी प्रयागराज महाकुंभ तक हम फिर मिलेंगे।

महाराष्ट्र के भंडारा में ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में हुआ बड़ा धमाका, हादसे में 5 कर्मचारियों के मरने की खबर

सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से मोनालिसा ट्रेंड कर रही हैं

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के इंदौर के महेश्वर की रहने वाली मोनालिसा भोसले प्रयागराज महाकुंभ में माला बेचने आई थीं। यहां किसी ने उनका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। इसके बाद उनका वीडियो सोशल मीडिया पर इतना वायरल हुआ कि मोनालिसा ट्रेंड करने लगीं। इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर उनके वीडियो और फोटो को लाखों बार देखा जा चुका है।

अधिकारियों से नाराज हुई पूर्व CM वसुंधरा राजे, दी ऐसी नसीहत की मचा नगर निगम में हड़कंप